गुरुवार, 14 मार्च 2019

मिट्टी की आशा ....

सब चीजों को हमने
बस ,पाने का मन बनाया ,

जब हाथ नही वो आया
तो मन दुख से भर आया ।

जीतकर दुनिया भी सिकंदर
कुछ नही यहां भोग पाया ,

हुकूमत की लालसा में उसने
बस लाशों का ढेर लगाया ।

बहुत ज्यादा की आस में उसने
खुद को सिर्फ भटकाया ,

क्षण भर को आराम न मिला
ले डूबी उसे मोहमाया ।

मिट्टी की ही आशा है
मिट्टी की ही है काया ,

फिर क्यों जरूरत से ज्यादा
है, तूने लालच जगाया ।

मिले जितना उतने में ही
आनंद जिसने भरपूर उठाया ,

सुख मिला जीवन का उसी को
मेहनत से जिसने कमाया ।

ज्योति सिंह

15 टिप्‍पणियां:

yashoda Agrawal ने कहा…

आपकी लिखी रचना रविवार 17 मार्च 2019 के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

ज्योति सिंह ने कहा…

दिल से आभारी हूँ आपकी धन्यवाद

Kamini Sinha ने कहा…

बहुत ही सुंदर ...

संजय भास्‍कर ने कहा…

मैं क्या बोलूँ अब....अपने निःशब्द कर दिया है..... बहुत ही सुंदर कविता

ज्योति सिंह ने कहा…

Shukriya sanjay दिल से आभारी हूं तुम्हारी

ज्योति सिंह ने कहा…

शुक्रिया कामिनी जी

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

सुन्दर रचना

ज्योति सिंह ने कहा…

सुशील जी शिवम जी बहुत बहुत धन्यवाद ,नमस्कार

अनीता सैनी ने कहा…

बहुत सुन्दर
सादर

मन की वीणा ने कहा…

वाह जीवन का सार कह दिया आपने ज्योति जी।

आत्ममुग्धा ने कहा…

मन को सुकून देती सी रचना

Onkar ने कहा…

सुन्दर प्रस्तुति

Vocal Baba ने कहा…

सत्य का बोध कराती रचना। बधाई और शुभकामनाएं।

Sudha Devrani ने कहा…

बहुत ही सुन्दर ,सार्थक एवं सारगर्भित रचना...

Anuradha chauhan ने कहा…

वाह बहुत सुंदर