शनिवार, 10 अप्रैल 2021

धरती की हूँ मैं धूल


धरती की हूँ मै धूल


गगन को कैसे चूम पाऊँगी


उड़ाये जितनी भी आंधियाँ


तो भी आकाश  छू पाऊंगी


 जुड़ी हुई हूँ मै  जमीन से


किस तरह यह नाता तोडू ,


अम्बर की चाहत में बतला


किस तरह यह दामन छोड़ू 
☂️☂️☂️☂️☂️☂️☂️☂️☂️☂️☂️

6 टिप्‍पणियां:

  1. जमा के रखो पैर ज़मीं पर
    जो आँधियाँ न उड़ा सकें
    हौसला इतना हो मन में
    कि गगन चूम सकें ।

    मैथली शरण गुप्त जी ने कहा है कि नर हो न निराश करो मन को

    जवाब देंहटाएं
  2. सच में जमीन से जुड़ी हुई सुंदर रचना ।

    जवाब देंहटाएं