यदि ऐसा ........
तुम जो हमें
समझ कही पाते ,
बेहतर हमसे
कुछ नही पाते ,
खलिश कोई
दिल में न उठती ,
शक को फिर
जगह न मिलती ,
चाँद -सितारे
जमीं पे सजते ,
रात हर फिर
तारोवाली होती,
शमा के लबो पे
रौशन हंसी रहती ,
जन्नत से बेहतर
जमीं ये होती ,
मिलकर जो संग
दास्तां बुनती ,
हर कदम पर
साथ जो चलती ,
पर सभी के ख्याल
"यदि "पर रुक जाते ,
न कुछ कह पाते
न समझा पाते ।
टिप्पणियाँ
bahut badhiyaa ,mubaarak ho .
BAHUT SUNDER RACHANA HAI......... VARNA ?
aapkee mail maine dekh lee.
Lagta hai sparivar bahar gaye hai sabhee .
Ab fikr kum hui
DHANYVAD .
साथ जो चलती ,
पर सभी के ख्याल
"यदि "पर रुक जाते ,
न कुछ कह पाते
न समझा पाते ।
lajwaab pankitiya....
"यदि "पर रुक जाते
यदि ... इस शब्द का भी अपना ही महत्व है ..
बहुत अच्छा लिखा है ..
तुम जो हमें..समझ कही पाते...
बेहतर हमसे...कुछ नही पाते...
सच कहा आपने...दिल की भावनाओं को समझ लिया जाये..तो सभी शिकवे शिकायतें खुद ब खुद दूर हो जायें
सुन्दर रचना...बधाई
समझ कही पाते ,
बेहतर हमसे
कुछ नही पाते ,
बहुत खूब,पर जो समझ कर भी समझाना न चाहे उसका क्या ?
पर वो जो सचमुच नहीं समझते वो ही यदि पर रुक जाते हैं
पर सभी के ख्याल
"यदि "पर रुक जाते ,
न कुछ कह पाते
न समझा पाते ।
अच्छी प्रस्तुती
bahoot khoob wali baat hai ji..
kunwar ji,