बहुत ख़ूबसूरत रचना लिखा है आपने ! शानदार प्रस्तुती! मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है- http://seawave-babli.blogspot.com/ http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
Jyoti jee आपको अग्रिम हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारी "मातृ भाषा" का दिन है तो आज से हम संकल्प करें की हम हमेशा इसकी मान रखेंगें... आप भी मेरे ब्लाग पर आये और मुझे अपने ब्लागर साथी बनने का मौका दे मुझे ज्वाइन करके या फालो करके आप निचे लिंक में क्लिक करके मेरे ब्लाग्स में पहुच जायेंगे जरुर आये और मेरे रचना पर अपने स्नेह जरुर दर्शाए.. MADHUR VAANI कृपया यहाँ चटका लगाये BINDAAS_BAATEN कृपया यहाँ चटका लगाये MITRA-MADHUR कृपया यहाँ चटका लगाये
ज्योति जी , बहुत दिनों के बाद आपके पोस्ट पर आया हूँ । सच कहा है आपने कि जीवन में कभी ऐसे मोड़ पर हम पहुँच जाते हैं जहां परिस्थितियां विवश सी कर देती हैं एवं हमें समानांतर रेखा के रूप में अपनी पहचान बना लेने के लिए बाध्य कर जाती हैं । धन्यवाद ।
बात अपनी होती है तब जीने की उम्मीद को रास्ते देने की सोचते है वो , बात जहाँ औरो के जीने की होती है , वहाँ उनकी उम्मीद को सूली पर लटका बड़े ही आहिस्ते -आहिस्ते कील ठोकते हुये दम घोटने पर मजबूर करते है । रास्ते के रोड़े , हटाने की जगह बिखेरते क्यों रहते हैं ? ........................................ इसका शीर्षक कुछ और है मगर यहाँ मैं बदल दी हूँ क्योंकि यह एक सन्देश है उनके लिए जो किसी भी अच्छे कार्य में सहयोग देने की जगह रोक -टोक करना ज्यादा पसंद करते .
कितने सुलझे फिर भी उलझे , जीवन के पन्नो में शब्दों जैसे बिखरे । जोड़ रहे जज्बातों को तोड़ रहे संवेदनाएं , अपनी कथा का सार हम ही नही खोज पाये । पहले पृष्ठ की भूमिका में बंधे हुए है , अब भी , अंत का हल लिए हुए आधे में है अटके । और तलाश में भटक रहे अंत भला हो जाये , लगे हुए पुरजोर प्रयत्न में यह कथा मोड़ पे लाये ।
एकांत का संसार स्मृतियों में डूबा...भला, बुरा सोचता प्रश्नों से जूझता...हलों को ढूंढ़ता कल को खोजता...आज में जीता आस को जगाता...बिश्वास को सूली पे लटका हुआ कभी पाता टूटता, बिखरता...अंतर्मन के द्वन्द लिए जीतता तो कभी हारता दुख में उदास होकर...रोता बिलखता सुख का ध्यान कर...हँसता मुस्कुराता भविष्य की चिंता करता कभी परिस्थितियों पे...विचार करता थोड़ा सामने जाता...फिर पीछे हट जाता अकेले रहने पर मनुष्य.. स्वाभाविक रूप से विचारों में उलझा रहता हैं मौन व्रत धारण किए कई किस्से गढ़ता हैं, स्वतंत्र रूप से जीता.... वो अपनी जिस दुनिया में वही हैं.....उसका अपना संसार एकांत का संसार जो देता हैं जीवन को विस्तार... ज्योति सिंह 🙏🙏
टिप्पणियाँ
सादर
waah !!
मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://seawave-babli.blogspot.com/
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
acchee likhi hai kavita.
आपने अच्छी भूल भुलैया प्रस्तुत की है.
सुन्दर प्रस्तुति के लिए आभार.
आशा
atisundar...
अच्छी रचना.
साधुवाद!
आशीष
--
मैंगो शेक!!!
बहुत अच्छी रचना...
सादर...
आप भी मेरे ब्लाग पर आये और मुझे अपने ब्लागर साथी बनने का मौका दे मुझे ज्वाइन करके या फालो करके आप निचे लिंक में क्लिक करके मेरे ब्लाग्स में पहुच जायेंगे जरुर आये और मेरे रचना पर अपने स्नेह जरुर दर्शाए..
MADHUR VAANI कृपया यहाँ चटका लगाये
BINDAAS_BAATEN कृपया यहाँ चटका लगाये
MITRA-MADHUR कृपया यहाँ चटका लगाये
बहुत दिनों के बाद आपके पोस्ट पर आया हूँ । सच कहा है आपने कि जीवन में कभी ऐसे मोड़ पर हम पहुँच जाते हैं जहां परिस्थितियां विवश सी कर देती हैं एवं हमें समानांतर रेखा के रूप में अपनी पहचान बना लेने के लिए बाध्य कर जाती हैं । धन्यवाद ।
dr.bhoopendra singh
mp
आपको सपरिवार
नवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं-मंगलकामनाएं !
-राजेन्द्र स्वर्णकार
दीपावली और गोवर्धन की हार्दिक शुभकामनाएँ.
जल्दी दर्शन दीजियेगा जी.
परन्तु आज आपको प्रवीण जी के ब्लॉग पर देखकर बहुत खुशी मिली मुझे.
आशा है आप स्वस्थ और कुशल मंगल से होंगीं.
समय मिलने पर मेरे ब्लॉग पर भी आईयेगा.
sundar prastuti.
new post...वाह रे मंहगाई...