रविवार, 31 जनवरी 2010

हिन्दुस्तान ....



हर मजहब से यहाँ मोहब्बत निभाते देखा


हर दिलो में यहाँ हिन्दुस्तान मुस्कुराते देखा


एक तिरंगा लहराता है सबके दिलो में


भेदभाव से हो जुदा हिन्दुस्तान पलते देखा


'िले सुर मेरा तुम्हारा ,तो सुर बने हमारा '


यही गीत तो जुबां-जुबां पे गुनगुनाते देखा


'ारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा '


हर दिलो में अहसास यही गूंजते देखा


'परहित सरस धर्म नहीं भाई '


मानवता से बढ़कर रिश्ता नहीं देखा


की इबादत हमने अक्सर यहाँ इंसानियत की


'जय हिंद 'के नारे में नफरत मिटाते देखा


हर दिलो में ही ईमान जगमगाते देखा


कदम -कदम पर हिन्दुस्तान मुस्कुराते देखा


है हल्की सी बस एक धुंध ही यहाँ


धूप के आते ही कोहरा छटते देखा


है आकाश सारा और धरती जिसकी


सारे जहां में दूजा हिन्दुस्तान नहीं देखा

शुक्रवार, 15 जनवरी 2010

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना ....

" मजहब नहीं सिखाता
आपस में बैर रखना "

इकबाल जी की ये पंक्तियाँ मेरे जहन में इस तरह बस कर गुनगुनाती है जैसे कोई गहरा रिश्ता हो इन भावो से ,जिस वक़्त इकबाल जी के विचारो में दौड़ी उस वक़्त हालात संप्रदायिक दंगो और माहौल आज़ादी का जुड़ा हुआ रहा ।

मगर आज ये पंक्तियाँ मेरे लहू में एकता -समानता ,संवेदना व सद्भावना जैसे अहसासों को लेकर दौड़ रही है । जब से मैं होश संभाली और कितने ही किस्से कहानी पढ़े ,मगर कभी किसी ग्रन्थ में जाति और धर्म को दिलो के ज़ज्बातों से जुदा नहीं पाया ,मन की भाषा इन सभी बेतुकी बातों से ऊपर है ,जो व्यक्ति को जोड़ते वक़्त ये गणित नहीं लगाती कि जोड़ है घटाव,और नहीं व्यापारिक बुद्धि दौड़ाती कि फायदा होगा या नुक्सान ।

सभी धर्मो में मानवता एवं आदर्श की बाते ही लिखी गयी है ,जो इंसान को जाति -पाति, भेदभाव ,उंच -नीच से अलग रखती है ,इंसानियत की परिभाषा धर्मानुसार नहीं होती ।

इंसानों को तो हमने ही इतने वर्गों में विभाजित किया ,वर्ना हम सभी तो मनु की ही संतान है ।

हिन्दू बांटे ,मुस्लिम बांटे

बाट दिए भगवान को ,

मत बांटो इंसान को भई

मत बांटो इंसान को ।

यही बात हमें सभी धर्म -ग्रंथो में मिलेगी ,परन्तु धर्म के नाम पर ही दिलो में आग भड़काये जाते है ,जज़्बात ,संवेदनाये ,जिस्म तथा घर वेवजह जलाए जाते है ।

इन साम्प्रदायिक दंगो में क्या मजा है इस बात को मैं अभी तक नहीं समझ पाई । ऐसी खबरे तो रूह कंपा देती है ,फिर जिन पर गुजरती है ,उन्हें क्या शब्द बयां करेंगे ।

इस तरह नफरत जगाकर ,इर्ष्या फैलाकर किस सुकून को तलाशते या क्या उन्हें मिलता है ,मेरे लिए ये न हल होने वाला प्रश्न ही है और समझदार के लिए वेवकूफी ।

तभी ईसा ने दुखी होकर कहा था "प्रभु इन्हें बक्श दो ये नादान ,अज्ञानी और अन्धकार के शिकार है "

तब ऐसे अपराधियों को दंड देना या सबक सिखाना आसान नहीं था क्योंकि वे सभी अंधविश्वास के बेड़ियों में जकड़े थे ,पर आज ज्ञान का प्रकाश फैला हुआ है तब भी हम ऐसी दकयानूसी बातों को बढावा देते है ,क्यों क़ानून भी बेबस हो जाता , इस तरह के कदम में साथ नहीं देता ,क्यों धर्म को लेकर हर कोई कमजोर पड़ जाता यहाँ ?जबकि इस नेक इरादे से सभी सहमत है । जाने कितने ही ऐसे सवाल इस मुद्दे से जुड़े है ।

वही कुछ ऐसे भी लोग है जो इस मुद्दे से कोषों दूर रह जाते ,उन्हें इन कुरीतियों से कोई लेना देना ही नहीं ,तभी तो हमारे कितने सम्बन्ध बगैर धर्म -जाति के मोहर लगे तय हो जाते है ,संवेदनाये इन सभी बातों की परवाह नहीं करती ।

जन्मो के बंधन ,दिलो और विचारो के मेल में ,कलाकारों के मध्य ये सभी चीजे बेमल सी है ।

इसका जीता जागता उदाहरण मैने ब्लॉग जगत में देखा जब मैं यहाँ कदम रक्खी और अन्जान लोगो से जुडती गयी तभी इन बातों को गहराई से महसूस किया ,और इकबाल जी की ये पंक्तियाँ जहन में धूम मचाने लगी । बहुत ही पवित्र सा लगा यहाँ का माहौल ,जैसे कोई मंदिर या मस्जिद हो जहां आने से सुकून और चिंताओं को राहत मिलती है ,सब इंसानियत को बांधे इस दरबार में एक दूजे का साथ निभा रहे है ।

इस पवित्र दरिया में सुन्दर विचारो को लेकर एक दूजे के साथ बिना भेदभाव के अहसास बांटते देख ये ब्लॉग परिवार मुझे किसी स्वप्न से कम नहीं लगा । जहां न उम्र की सीमा है ,न जन्म का बंधन ।

कला इन बातों से अछूती होती है ,तभी तो हमारे कई देशभक्ति गीत को लिखने वाले हिन्दू नहीं थे मगर उनकी भावनाए इंसानों ,धर्मो ,जज्बातों एवं देश प्रेम को जोड़ने वाली रही ,फिर ये अंतर क्यों ,जब हम कला को अपना सकते है तो उन्हें भला क्यों नहीं ? मेरा मन ऐसे विचारो से बहुत पीड़ित होता है पर ब्लॉग से जुड़ने के पश्चात ये कुछ हद तक कम हुआ । जब भी किसी ब्लॉग पर जाती हूँ ,लोगो को एक दूसरे की भावनाओ की कद्र करते पाती व बड़े अपनत्व के साथ समझाते या सलाह देते देखती हूँ तो मन भाव विभोर हो उठता है और आँखों पर बूंदे आप ही सज जाती है एक 'काश 'लिए । मैं बचपन से जिस नवोदय का स्वप्न दिल में सजाये रही उसे कही तो साकार होते देख पा रही हूँ ,जाने से पहले ये दुनिया इतनी बदसूरत तो नहीं रही इन नजरो में ,इस बात की तसल्ली जरूर रहेगी । खून के रिश्तों से ज्यादा अपनापन ,किसी के सुख -दुख में बराबर शरीक होना ये सभी बाते घाव पर मरहम की तरह असर करती है । और मन कहता है ,ऐसा सर्वत्र क्यों नहीं ?ऐसे खूबसूरत जज्बो का जीता जागता उदाहरण जब देखा तभी लगा ,मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना ।

एक ख्वाब था जो हकीकत का रूप लिए नजर आ रहा था ,एक ही बात तकलीफ दे रही थी ,हम किस मजहब पर सवाल उठाते है ,जिसको लेकर हमारे मन में जरा भी मलाल नहीं ।

मंगलवार, 12 जनवरी 2010

मन की वापसी

जब -जब छलनी हुआ मन

दर्द से भरा मेरा ये दामन ,

फिर भी खुद को बहलाती रही

गुजरे वक़्त को समझाती रही ,

तू आज मेरा सही

कल तो होगा कभी ,

पर आंसू से वो उठी टीस

उम्मीद भी टूटी कहीं ,

आह चीखी -दुख हुआ

पर मौन हो ,सिसकती रही

जिस पर चलने की

मेरी कोशिश रही ,

शायद ये रास्ते मेरे नहीं ,

वापस मन को शून्य कर

परिधि में चक्कर लगाती रही

मंगलवार, 5 जनवरी 2010

आते -जाते साल

आते साल
जाते साल ,
गम -ख़ुशी
लपेटे साल ,
कड़ी धूप में
तपते साल ,
ठंडी छाँव में
बीते साल ,
मिलने और बिछुड़ने की
यादो में सिमटे साल ,
और तपाते हुए हमें
जीवन के अनुभव में ,
जीवन -दर्शन कराते
रहे ये साल ,
कितने उतार-चढ़ाव में
गिरते -संभलते साल ,

औरो के आगे

खुद को

बेहतर पाते साल ,

जिंदगी मुमकिन है

मगर आसान नहीं ,

यही अहसास

दे जाते साल ,

सबके दामन महके

खुशियों से

यही दुआए ले

आते साल

सोमवार, 4 जनवरी 2010

एक सा


कल जिस तरह आरम्भ हुई थी ,


आज तक वैसी ही बनी रही ।


प्रसून वेदना मानस पटल पर


यू अटल छवि सी अंकित रही ।


वर्तमान - भविष्य के मध्य अतीत का


आरम्भ भी वही और अंत भी वही ।

शुक्रवार, 1 जनवरी 2010

एकता.....



ृदय उदार हो ,


सागर की थाह सा


गहरा भाव हो


मन में प्यार हो ,


शुद्ध अन्तः करण हो ,


उद्देश्य हो सभी का


परोपकार ,


रंजो -गम का कोई भी


स्वरुप हो साकार ,


ऐसे रिश्तें जीवन बांटे


मन में रख मलाल


एकता के इन भावो से


सारा जीवन हो खुशहाल

----------------------------------

सभी साथियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाये ,