आते -जाते साल

आते साल
जाते साल ,
गम -ख़ुशी
लपेटे साल ,
कड़ी धूप में
तपते साल ,
ठंडी छाँव में
बीते साल ,
मिलने और बिछुड़ने की
यादो में सिमटे साल ,
और तपाते हुए हमें
जीवन के अनुभव में ,
जीवन -दर्शन कराते
रहे ये साल ,
कितने उतार-चढ़ाव में
गिरते -संभलते साल ,

औरो के आगे

खुद को

बेहतर पाते साल ,

जिंदगी मुमकिन है

मगर आसान नहीं ,

यही अहसास

दे जाते साल ,

सबके दामन महके

खुशियों से

यही दुआए ले

आते साल

टिप्पणियाँ

मनोज कुमार ने कहा…
आस्था और आशावादिता से भरपूर स्वर इस कविता में मुखरित हुए हैं।
जीवन दर्शन का पाठ पढ़ाती एक आशा वादी रचना
सबके दामन महके
खुशियों से
यही दुआए ले
आते साल .....

आशा और उम्मीद जगाती लाजवाब रचना ......... नये साल का स्वागता करती ........
Alpana Verma ने कहा…
जीवन के अनुभव में ,
जीवन -दर्शन कराते
रहे ये साल ,
-बहुत अच्छी लगी ये पंक्तियाँ.

सबके दामन महके
खुशियों से
यही दुआए ले
आते साल ।
-शुभकामनाएँ आप को भी.
Urmi ने कहा…
आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनायें!
बहुत बढ़िया रचना लिखा है आपने!
Yogesh Verma Swapn ने कहा…
EKKHOOBSURAT ABHIVYAKTI. WAH.
मनोज भारती ने कहा…
आते-जाते सालों में जीवन की सुंदर अभिव्यक्ति । नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ । नव वर्ष में हर्ष की अनुभूति हो ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुछ दिल ने कहा

अहसास.......

एकता.....