बूंद-- बूंद

जिंदगी इतनी आसानी से

देती कहाँ हमे कुछ ,

संघर्षों के बिना है होता

हासिल कहाँ हमे कुछ ।
---------------

गम अज़ीज़ हो गया

खुशी को नकार के ,

उठा कर हार गये हम

जब नखरे  बहार के  ।

*****************

टिप्पणियाँ

संघर्ष जीवन है तो हांसिल आसानी से कहाँ होगा ...
अच्छी रचना ...
Jyoti Singh ने कहा…
तहे दिल से आभारी हूँ आपकी ,शुक्रियां

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुछ दिल ने कहा

अहसास.......

एकता.....