अदालत ....
कठघरे सा हर घर ,
अदालत तो नही ,
मगर होती पेशी ,
कानूनी कार्यवाही तो नही ,
दाव- पेंच कम नही
हर बात की गवाही भी ,
सबूतों के संग
शायद ,कही रह गई कमी
पारखी नज़र की ,
मिसाल कायम कर न सकी
तभी , सच्चाई की ।
यदि आलम रहा यही
मांगेंगे अपने होने का
सबूत आईने भी ।
टिप्पणियाँ
मांगेंगे अपने होने का
सबूत आईने भी ।
बहुत सुंदर शब्दों में आपने ज़िन्दगी की हकीकत को बखूबी बयान किया है! उत्तम रचना!
badhai..
मांगेंगे अपने होने का
सबूत आईने भी ....
NAARI TO HAR DOUR MEIN IMTIHAAN DETI AAYE HAI ... BAHUT HI ACHAA LIKHA HAI
मांगेंगे अपने होने का
सबूत आईने भी ।
अपने होने का सबूत तो इस अदालत मे देना ही होगा.
बहुत खूबसूरत
Duniyawaalon tumhen kya mil gaya.."
Mujhe meree ye rachna yaad aa gayi..
है पता हमको वहां पर कुछ नया होगा नहीं
हाथ में हर चीज़ होगी आइना होगा नहीं।
बहुत अच्छी रचना।
यदि आलम रहा यही
मांगेंगे अपने होने का
सबूत आईने भी ।
सादर,
मुकेश कुमार तिवारी
मांगेंगे अपने होने का
सबूत आईने भी
bahut khoob jyoti ji
मुजरिमो के संग ही पुकारे गये
वास्तव मे आइना ही एक सहारा है
आईना देख के तसल्ली हुई
शायद इस घर मे जानता है कोई
मांगेंगे अपने होने का
सबूत आईने भी ।
ज्योति जी,
बहुत ही यथार्थपरक रचना--कम शब्द लेकिन काफ़ी धारदार---
पूनम
पारखी नज़र की ,
LAJWAAB RACHAN