एकता.....
हृदय उदार हो ,
सागर की थाह सा
गहरा भाव हो
मन में प्यार हो ,
शुद्ध अन्तः करण हो ,
उद्देश्य हो सभी का
परोपकार ,
रंजो -गम का कोई भी
स्वरुप न हो साकार ,
ऐसे रिश्तें जीवन बांटे
मन में रख न मलाल ।
एकता के इन भावो से
सारा जीवन हो खुशहाल ।
----------------------------------
सभी साथियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाये ,
टिप्पणियाँ
nav varsh aapake liye mangalmay ho isee hardik udgar ke sath.
aapko bhi nav varsh mubarak ho.
नव वर्ष की अशेष कामनाएँ।
आपके सभी बिगड़े काम बन जाएँ।
आपके घर में हो इतना रूपया-पैसा,
रखने की जगह कम पड़े और हमारे घर आएँ।
आपको नव वर्ष 2010 की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस नए साल पर आपको, आपके परिवार एवं ब्लोग परिवार के हर सदस्य को बहुत बहुत बधाई और शभकामनाएं । इश्वर करे इस वर्ष सबके सारे सपने पूरे हों और हमारा हिंदी ब्लोग जगत नई ऊंचाईयों को छुए ॥
aur kithi acchi si baat kahti hain app..sach...!!
badhai kavita ki
" naye sal ki
badhai
सारी दुनिया को लग जाएँ .
आमीन !
नए वर्ष की नई सुबह में, महके हृदय तुम्हारा!
संयुक्ताक्षर "श्रृ" सही है या "शृ", FONT लिखने के 24 ढंग!
संपादक : "सरस पायस"