दुर्दशा ?


जीवन की अवधि

और दुर्दशा

चीटी की भांति

होती जा रही है ,

कब मसल जाये

कब कुचल जाये ,

कब बीच कतार से

अलग होकर

अपनो से जुदा हो जाये ।

भयभीत हूँ

सहमी हूँ

मनुष्य जीवन आखिर

अभिशप्त क्यों हो रहा ?

कही हमारे कोसने का

दुष्परिणाम तो नही

या कर्मो का फल ?

ज्योति

टिप्पणियाँ

yashoda Agrawal ने कहा…
आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज बुधवार 18 सितंबर 2019 को साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ऐसी रचनाएं कभी कभी पढने को मिलती हैं।
Jyoti Singh ने कहा…
धन्यवाद संजय ,धन्यवाद यशोदा जी हृदय से आप दोनों की आभारी हूँ ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहसास.......

कुछ दिल ने कहा

एकता.....