सुबह-सुबह का वक्त दरवाजे के बाहर खड़ा एक शख्स बड़ी तेज आवाज में चिल्लाया क्या कोई है भाई आवाज सुन भीतर से एक सभ्य महिला निकल आई देख भिखारी को उसकी आंखें तमतमाई तभी भिखारी ...
लौटकर कोई आये न आये आवाज आती तो है वापसी का पैगाम उम्मीद जगाती तो है , दिन बदलता है सभी का तुम्हारा भी बदलेगा देकर जरा सी तसल्ली उम्र बढ़ाती तो है । 💐💐💐💐💐💐💐 लाख दाग हो फि...
वक्त किसी के लिए ठहरता नही मगर तुम्हें उम्मीद है कि वो ठहरेगा सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिए और इंतजार करेगा तुम्हारा बड़ी बेसब्री से कहीं , कोई अलभ्य शख्सियत हो ? जो रुख हवा...
धीरे --धीरे ... टूट रहे सारे रिश्ते कल के धीरे- धीरे जुड़ रहे सारे रिश्ते आज के धीरे - धीरे , समय बदल गया सोच बदल गई मंजिल की सब दिशा बदल गई , हम ढल रहा है अब मै में धीरे -धीरे साथ रहने ...
उम्र गुजर जाती है सबकी लिए एक ही बात , सबको देते जाते है हम आँचल भर सौगात , फिर भी खाली होता है क्यों अपने मे आज ? रिक्त रहा जीवन का पन्ना जाने क्या है राज ? बात बड़ी मामूली सी है पर ...
ओस की एक बूँद नन्ही सी चमकती हुई अस्थाई क्षणिक रात भर की मेहमान ___ जो सूरज के आने की प्रतीक्षा कतई नही करती , चाँद से रूकने की जिद्द करती है , क्योंकि दूधिया रात मे उसका वजूद जि...
कोशिश में हूँ बेहतर करने की कोशिश में हूँ बेहतर बनने की कोशिश में हूँ आगे बढ़ने की कोशिश में हूँ आगे चलने की कोशिश करते रहने मे ही उम्मीद बंधी है जीतने की कोशिश ही हिम्मत देत...
प्यार देने का भी स लीका होता है प्यार लेने का भी सलीका होता है, जिंदगी में मुश्किलें कम तो नही आसान करने का भी सलीका होता है । ^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^ दर्दे ताल्लुकात पर मैंने कोई सवाल नही किया, ...
जिंदगी इतनी आसानी से देती कहाँ हमे कुछ , संघर्षों के बिना है होता हासिल कहाँ हमे कुछ । ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, गम अजीज हो गया खुशी को नकार के उठा कर हार गए हम जब नखरे बहार के । .............................. एक जीत नजर आती ह...
चुप्पी इतनी भी अच्छी नही कि हम बोलना भूल जायें , नारजगी इतनी भी अच्छी नही कि हम मनाना भूल जाये ,, उदासी इतनी भी अच्छी नहीं कि हम खुश होना भूल जाये , दूरियां इतनी भी अच्छी नहीं कि...
माँ एक ऐसा शब्द जिस पर क्या बोलू ,क्या कहूँ ,क्या लिखूँ , सोच ही नही पाती हूँ मैं ,इसको परिभाषित करना आसान नहीं है मेरे लिए ,कोई भी शब्द कोई भी वाक्य सम्पूर्ण रूप से इसे परिभाष...
ममतामयी माँ माँ मेरी माँ सबकी माँ जन्म से लेकर अंतिम श्वास तक जरूरत सबकी माँ जीवन की हर छोटी -छोटी बातों में याद बहुत आती माँ निश्छल ममता ,दया करूणा की सूरत तुम माँ निस्वार्...
बड़े बड़े जंग जीते है ये भी जीत जायेंगे , मन मे रक्खे धीरज मुश्किल से निकल जायेंगे , ये समय नही सियासी बातों का ये समय है जीवन रक्षा का, संभल कर जो कदम बढ़ायेंगे मंजिल तक पहुंच जाय...
जिंदगी हादसों की शिकार हो गईं चन्द रोज की यहां मेहमान हो गई। न कोई आता है न कोई जाता है सड़के कितनी सुनसान हो गई । सहमा -सहमा सा है हर एक मन दूर रहने की शर्ते साथ हो गई । कोरोना का ...