फकीर
ये रास्ते है अदब के कश्ती मोड़ लो , माझी किसी और साहिल पे चलो । हम है नही खुदा न है खास ही , राहे - तलब अपनी कुछ है और ही । नाराजगी का यहाँ सामान नही बनना , वेवजह खुद को रुसवा नही करना । बे अदब से गर्मी माहौल में बढ़ जायेगी , कारण तकलीफ की हमसे जुड़ जायेगी । हमें हजम नही होती इतनी अदब अदायगी , चलते है साथ लिए सदा सच्चाई - सादगी । फितरत हमें खुदा ने बख्शी है फकीर की , ले चलो मोड़ कर मुझे अपनी राह ही ।