खड़ी खड़ी मैं देख रही,
मीलों की खामोशी,
नहीं रही अब इस शहर में,
पहली सी हलचल सी।
खामोशी का अफसाना क्यों ,
ये वक्त लगा है लिखने,
जख्मों से हरा-भरा ये शहर लगा है दिखने।
देकर कोई आवाज़ कहीं से
ये तोड़ो लम्बी खामोशी।
बेहतर लगती नहीं कहीं
गलियों में फिरती खामोशी.
मीलों की खामोशी,
नहीं रही अब इस शहर में,
पहली सी हलचल सी।
खामोशी का अफसाना क्यों ,
ये वक्त लगा है लिखने,
जख्मों से हरा-भरा ये शहर लगा है दिखने।
देकर कोई आवाज़ कहीं से
ये तोड़ो लम्बी खामोशी।
बेहतर लगती नहीं कहीं
गलियों में फिरती खामोशी.
टिप्पणियाँ