कुछ बाते
इस दुनिया से ज्यादा कही
खुद को समझना मुश्किल है ,
जिस दिन हम खुद को समझ गये
राह समझ लो सब मुमकिन है ।
>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>
गुजरते वक़्त के साथ यहाँ
कई बात बदल जाती है ,
मन तो बच्चा ही रहता है पर
इच्छाये बड़ी हो जाती है ।
<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<
आगे बढ़ने के लिए हमें बीती
बातों से रिश्ता तोडना पड़ता है ,
जीवन को जीने के लिए कुछ
बातों से समझौता करना पड़ता है। .
टिप्पणियाँ