अच्छा होना... न होना

अच्छे की यही परेशानी हैं 
कि वह सभी से 
अच्छे की उम्मीद करता हैं 
सबको अच्छा देखना 
चाहता हैं 
सभी को अच्छा बनाने की 
कोशिश में लगे रहता हैं 
सबकुछ अच्छा हों 
ऐसा चाहता हैं 
ये तो संभव नहीं.....
क्योंकि 
आप आदमी को 
बदलना बनाना चाहते हों 
और आदमी बदलनें को 
राजी नहीं...
वो तो आदमी ही बने 
रहना चाहता हैं 
अपनी सहूलियत के मुताबिक 
जीना चाहता हैं 
आदमी को इंसान बनाना 
आसान कहाँ 
अच्छे की यही परेशानी हैं 
उसे ये मंजूर नहीं...
समझकर भी कोई 
समझना क्यों नहीं चाहता हैं?
🌼🌸ज्योति सिंह 🙏🙏


टिप्पणियाँ

Anita ने कहा…
''बुरा जो देखन मैं चला" वाला दोहा याद कर लेना चाहिए फिर सब अच्छे ही दिखेंगे
ज्योति सिंह ने कहा…
सही कहा 🙏🙏हार्दिक आभार 🙏

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जियो और जीने दो ....

कथा सार

एकांत का संसार