दुआ......?

उम्मीद छोड़ रहे है

विश्वास तोड़ रहे है

जीने की हर राह से

मुंह अपने मोड़ रहे है ,

सपनो को मिटाकर

इच्छाओ को दफनाकर

फिर जिन्दगी के वास्ते

दुआ मांगने के लिए

क्यो हाथ जोड़ रहे है  ?

टिप्पणियाँ

सही कहा ज्योति जी । आशा ,विश्वास ,आकांक्षाओं और सपनों के बिना जीवन जीवन नही होता । ऐसे जीवन की दुआ बस साँसों का बचाए रखने की इच्छा मात्र है ।
प्रेम सरोवर ने कहा…
आपकी संवेदनशील रचना मन के भावों को दोलायमान कर गई। मेरे नए पोस्ट पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है। शुभ रात्रि।
जीवन की रीत है ये ...आशा और उमीद जरूरी है ...
सच कहा है ... बस चाहते हैं सब कुछ आसानी से मिल जाए ...
भावमय करते शब्‍दों के साथ्‍ा बेहतरीन अभिव्‍यक्ति ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुछ दिल ने कहा

अहसास.......

एकता.....