हमारे प्यारे त्यौहार


किसी भी त्यौहार की गरिमा को बनाये रखना जरूरी है ,क्योंकि ये त्यौहार हमारी सभ्यता और संस्कृति को दर्शाते है ,ये हमें अपनी मातृभूमि से जोड़कर रखते है ,आपसी बैर को मिटा कर दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिए प्रेरित करते है ,बुराई को नष्ट कर अच्छाई की राह पे ले जाते है ,त्यौहार हमारे जीवन को खुशहाल और रिश्तों को मजबूत बनाये रखने का जरिया है ,इसी की वजह से हमें दफ्तरों और विद्यालयों से ढेरो छुट्टियां मिलती है , जिससे व्यस्तता घटती है तथा खुशियों को बाटने का अवसर हाथ लगता है ,ये जीवन में उत्साह व उल्लास के रंग भरते है ,जिससे जीने का हौसला दुगुना हो जाता है ,भला सोचिये क्या किसी और देश की मिटटी इतनी रंग बिरंगी है ,जितनी हमारे भारत देश की ,त्यौहार जीने का आधार है ,तभी तो हमें इससे प्यार है ,इसलिए हम सभी भारत वासियों की जिम्मेदारी बनती है कि इन त्योहारों की रौनक को बरकरार रखे ,इसके महत्व को कम न होने दे ,कितनी ही महंगाई क्यों न हो पकवानों को चखने का मौका इन्ही अवसरों पर मिलता है ,नूतन परिधान लेने का मौका हाथ लगता है ,घरो की सफाई भी हो जाती है इसी बहाने ,कितने फायदे है इनके होने से ,इनके स्वागत की तैयारी में ऐसे जुट जाते हम लोग ,कि परेशानी क्या होती है कुछ समय के लिए भूल जाते है ,सोचिये कितने प्यारे है अपने त्यौहार ,कुछ मीठा हो जाये की रस्म निभाते हुए आशीष ले और दे ,प्रेम से गले मिले और किसी प्रकार की कोई गन्दगी ना मचाये ताकि त्योहारों की पवित्रता बनी रहें ,यही निवेदन करती हूँ अपने देशवासियों से , रंग और गुलाल के साथ सभी को होली की शुभकामनाये ।

टिप्पणियाँ

त्यौहार शायद हमारे जीवन में इसी लिए रक्खे गए हैं की इसी के बहाने कुछ नया हो सके ... अच्छी यादें जुड़ सकें ...
आपको भी होली की शुभकामनायें ...
Kamini Sinha ने कहा…
बिलकुल सही कहा आपने मस्ती के साथ साथ स्वछता भी बेहद जरुरी है ,होली की हार्दिक शुभकामनाये ज्योति जी
Jyoti Dehliwal ने कहा…
ज्योति दी, त्यौहारों का महत्व बहुत ही खूबसूरती से व्यक्त किया हैं आपने। होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
ज्योति सिंह ने कहा…
शुक्रियां आपका ,आपको भी होली पर्व की ढेरों बधाई
शुभकामनाएं होली की आपको भी।
आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन बुरा मानना हो तो खूब मानो, होली है तो है... ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...
ज्योति सिंह ने कहा…
Dhnywaad bandhuo ,namskaar ,main bahar yatra par rahi ,aati hun milne
त्यौहारों का महत्व बहुत ही खूबसूरती से व्यक्त किया हैं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुछ दिल ने कहा

अहसास.......

एकता.....