जीत जायेंगे.......
बड़े बड़े जंग जीते है
ये भी जीत जायेंगे ,
मन मे रक्खे धीरज
मुश्किल से निकल जायेंगे ,
ये समय नही सियासी बातों का
ये समय है जीवन रक्षा का,
संभल कर जो कदम बढ़ायेंगे
मंजिल तक पहुंच जायेंगे ,
हारेंगे नही हम हराएंगे
कोरोना को मार भगायेंगे,
बनी रही जो दूरियां
हम ये जंग जीत जायेंगे ।
टिप्पणियाँ