खट्टे-मीठे अहसास

जिंदगी इतनी आसानी से

देती कहाँ हमे कुछ ,

संघर्षों के बिना है होता

हासिल कहाँ हमे कुछ ।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गम अजीज हो गया

खुशी को नकार के

उठा कर हार गए हम

जब नखरे बहार के ।
..............................
एक जीत नजर आती है

जीवन के इन हारों में

रात को रौशन कर देगी

कभी चांदनी अपने उजालों में ।
---------------------------------
सारी रात गुजर गई

लेकर तेरी याद

नींद बेवफा हो गई

देकर तेरा साथ ।
।।।।।।।।।।।।।।।।।।
बगैर शब्दों के जो हो जाये बयां
रिश्ता वही दिल को छू जाये यहां ।

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

टिप्पणियाँ

Jyoti Singh ने कहा…
शुक्रियां वंदना
Jyoti Singh ने कहा…
धन्यवाद दीदी
Jyoti Singh ने कहा…
धन्यवाद आपका
Vidyut Prakash Maurya ने कहा…
बेहतरीन
Jyoti Singh ने कहा…
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
सुन्दर अभिव्यक्ति !
Jyoti Singh ने कहा…
धन्यवाद संगीता जी

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहसास.......

कुछ दिल ने कहा

एकता.....