इस जहां में गरीबी इतनी आसान नहीं यारो
एक पेट के लिए आदमी कितना भटकता है यारो ,
कल के सूरज के लिए यहाँ कोई नहीं सोचता
आज की शाम गुजर जाये यही बहुत है यारो ,
हर वक़्त वो इसकी फ़िक्र में घुलता रहता है
रात से भी अधिक गहरा साया इसका है यारो ,
जीने के लिए तमाम कोशिशे करता रहता है
वो आदमी जो है ,हिम्मत नहीं छोड़ता यारो ,
हालत इनकी संभल जाये हमेशा के लिए ही
बस यही दुआ मिलकर अल्लाह से करो यारो ।
एक पेट के लिए आदमी कितना भटकता है यारो ,
कल के सूरज के लिए यहाँ कोई नहीं सोचता
आज की शाम गुजर जाये यही बहुत है यारो ,
हर वक़्त वो इसकी फ़िक्र में घुलता रहता है
रात से भी अधिक गहरा साया इसका है यारो ,
जीने के लिए तमाम कोशिशे करता रहता है
वो आदमी जो है ,हिम्मत नहीं छोड़ता यारो ,
हालत इनकी संभल जाये हमेशा के लिए ही
बस यही दुआ मिलकर अल्लाह से करो यारो ।