सभी नज़रो का ग़लत अनुमान ,गधा महान
हर बात पे गधा कहना , है कितना आसान किसी की बेवकूफी पे कहना ये ,है बहुत आम , गधा अपने गुणों से है बहुत महान , सहनशील ,मेहनती ,धीर ,गंभीर व शांत , ये सभी तो है महात्माओं के निशान , सीधे ,सादे ,सच्चे लोगो की है पहचान , बेचारा गधा ख़ास ,फिर भी है बदनाम , वेवज़ह सूली पे लटक रहा सरेआम , आगे जब भी दे , किसी को ऐसा सम्मान , सोचिये ,आप दे रहे उनको क्या स्थान ?