
ये रंग हो प्यार का
ये रंग हो खुशियों का ,
ये रंग भरे जज्बातों में
ये रंग अपने होने के
अहसासों में ,
ये रंग हमारी खुशियों के
हर पलो में ,
ये रंग बेरंग न हो
किसी बात से ।
ये रंग भरा हो
अटूट रिश्तों से ,
ये रंग न हो
जीत -हार का ,
ये रंग न हो
द्वेष -दुर्व्यवहार का ,
ये रंग हो
सिर्फ प्यार का ,
ये रंग हो
सिर्फ बहार का ।
--------------------------------
सभी मित्रो को इस रंग पर्व की हार्दिक शुभकामनाये ,हर आँगन में बिखरे उम्मीद भरे रंग ।