शादी की सालगिरह के शुभ अवसर पर

अच्छा था या बुरा
सही था या गलत
शिकायत थी या
फिर नही ,
इन सभी बातो से
बढ़कर जो बात थी
वो यह थी किं
जिन्दगी गुजर गई
हर हाल मे
अपनी साथ कही .

टिप्पणियाँ

जिंदगी अच्छी गुज़रे ... बस यही बात रह जाती है ..
साल गिरह की शुभ कामनाएं ...
मनोज कुमार ने कहा…
हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!!
और सब तो चलता ही रहता है- चैन से गुज़रती जाए आगे भी बहुत दूर तक ,साथ-साथ चलते हुए !

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुछ दिल ने कहा

अहसास.......

एकता.....