बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

मन के मोती

किस वादे पर  इंसान कर बैठा नफरत

करके कोई पहल इसे मिटा क्यों नहीं देते ,

क्यों पैदा करते है दिलो में ऐसी हसरत

जो सब कुछ आकर यहाँ उजार है देते ।
………...........................................
आदमी जिंदगी के जंगल में

अपना ही करता शिकार है ,

फैलाता है औरो के लिये जाल

और फंसता खुद हर बार है ।
***********************
छोटे छोटे कदम ही लंबे लम्बे  सफर तय किया करते है,
मंजिल के नजदीक पहुँच कर सफलता को चूमा करते है ।

2 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

बहुत ही उच्च श्रेणी की कविता नमन

ज्योति सिंह ने कहा…

बहुत बहुत शुक्रिया सर