बापू की धोती
बापू की ऐनक
बापू की लाठी
ये सब थे बापू के साथी
बापू का चरखा
बापू के सूत
बापू के विचार
बापू सत्य के सपूत
बापू का दृढ़ संकल्प अटूट
नही कभी आराम
नही कही विश्राम
बापू का रहा
बस चलना काम
बापू की पूजा उनका काम
बापू थे संत
भारत के रत्न
लिए फिरते थे
आजादी के स्वप्न
युग के गौतम शत शत नमन
भारत को आजाद कराया
अंग्रेजों को मार भगाया
नमक आंदोलन तुमने चलवाया
डांडी यात्रा भी करवाया
देश के प्रति कर्तव्य अपने तुमने खूब निभाया
देश तुम्हारी है संतान
राष्ट्रपिता तुम सबके महान
किया न्योछावर देश के लिए
खाकर गोली अपने प्राण
सारे जग को तुम पर अभिमान
युग के गौतम करुणा धाम
प्यारे बापू कोटि कोटि प्रणाम.
8 टिप्पणियां:
कोटि-कोटि नमन🙏
हार्दिक आभार , आज बापू की पुण्य तिथि है मै उन्हे इस रचना के माध्यम से श्रधा सुमन अर्पित कर रही थी,शत शत नमन पूज्य बापूजी को
बापू की पुण्यतिथि पर बहुत भावपूर्ण सृजन..शत शत नमन 🙏🙏
अत्यंत भावपूर्ण श्रद्धांजलि बापूजी को ।
बहुत ही सुंदर सृजन।
Nice
बहुत ही सुंदर सृजन, ज्योति दी।
एक टिप्पणी भेजें