शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

प्यारे बापू कोटि कोटि प्रणाम

बापू की चप्पल 
बापू की धोती 
बापू की ऐनक
बापू की लाठी 
ये सब थे बापू के साथी

बापू का चरखा 
बापू के सूत 
बापू के विचार 
बापू सत्य के सपूत 
बापू का दृढ़ संकल्प अटूट 

नही कभी आराम 
नही कही विश्राम 
बापू का रहा 
बस चलना काम 
बापू की पूजा उनका काम  

बापू थे संत
भारत के रत्न 
लिए फिरते थे
आजादी के स्वप्न
युग के गौतम शत शत नमन

भारत को आजाद कराया
अंग्रेजों को मार भगाया 
नमक आंदोलन तुमने चलवाया
डांडी यात्रा भी करवाया 
देश के प्रति कर्तव्य अपने तुमने खूब निभाया 

देश तुम्हारी है संतान 
राष्ट्रपिता तुम सबके महान 
किया न्योछावर देश के लिए 
खाकर गोली अपने प्राण 
सारे जग को तुम पर अभिमान

युग के गौतम करुणा धाम
प्यारे बापू कोटि कोटि प्रणाम.



8 टिप्‍पणियां:

Sweta sinha ने कहा…

कोटि-कोटि नमन🙏

ज्योति सिंह ने कहा…

हार्दिक आभार , आज बापू की पुण्य तिथि है मै उन्हे इस रचना के माध्यम से श्रधा सुमन अर्पित कर रही थी,शत शत नमन पूज्य बापूजी को

ज्योति सिंह ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Meena Bhardwaj ने कहा…

बापू की पुण्यतिथि पर बहुत भावपूर्ण सृजन..शत शत नमन 🙏🙏

Amrita Tanmay ने कहा…

अत्यंत भावपूर्ण श्रद्धांजलि बापूजी को ।

MANOJ KAYAL ने कहा…

बहुत ही सुंदर सृजन।

Akhilesh pal blog ने कहा…

Nice

Jyoti Dehliwal ने कहा…

बहुत ही सुंदर सृजन, ज्योति दी।