'ओ ' माँ

माँ की सीने की हर सांस तपस्या है ,
आती - जाती ,हल करती ,
हर एक समस्या है ,
ममता का कोमल
अहसास कराती है ,
अनदेखे ,अनछुए _____
स्पर्श का भाव जगाती है ,
ममता के स्वर में समझाती
मानव जीवन की परिभाषा ,
तुमने हर प्राणी को दे दी
जीवन की कोमल अभिलाषा ,
संसृति की ये अद्भुत रचना ,
अन्तः मन जाने खूब परखना ,
श्रम -साधक , कर्म - विधेयता ,
शत -शत नमन
'ओ ' माँ की ममता

टिप्पणियाँ

बहुत सुन्दर रचना....बधाई. मेरे ब्लौग पर आने और सराहने के लिये धन्यवाद .
काव्यांजलि के माध्यम से बहुत अच्छी कोशिश हो रही है अच्छा लिखने की!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जियो और जीने दो ....

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना ....

कथा सार