तकाजा
कुछ इज़हार है , कुछ इकरार है ,
अहसासों का ये दरबार है ,
चाहो तो , कुछ तुम भी कह लो ,
दिल के बोझ को कम कर लो ,
फिर ऐसे मौके कब आयेंगे ,
जहाँ हाल दिल के कह पायेंगे ,
दोष न देना ऐसे मौके को ,
ये खता न ख़ुद से होने दो
अहसासों का ये दरबार है ,
चाहो तो , कुछ तुम भी कह लो ,
दिल के बोझ को कम कर लो ,
फिर ऐसे मौके कब आयेंगे ,
जहाँ हाल दिल के कह पायेंगे ,
दोष न देना ऐसे मौके को ,
ये खता न ख़ुद से होने दो
टिप्पणियाँ
.खता दिल करता है भुगतना सम्पूर्ण
अस्तित्व को पड़ता है