पहचान ......
मेरा वास्ता इंसानियत से रहा अहम से नही ,मैं साधारण ही रहना चाहती बड़े होने की ख्वाहिश कतई नही ,मेरी नजरों ने कितने ही नाम वालों के चेहरे पढ़े ,जो पहचान अपनी अब भी ढूँढ रहे है ।शोहरत की सोहबत में वजूद ही कही उनके ,गुमनाम से हो गये । अनगिनत रिश्तों में भी तन्हाई है रौंद रही ,क्योंकि उनकी तलाश मंजिल के आगे भी है ,किसी उस शक्स की जो नाम से नही पहचान कायम करे ,बल्कि इंसानियत की नींव बनाये ।
19 टिप्पणियां:
तन्हाई है रौंद रही ,
क्योंकि उनकी तलाश
मंजिल के आगे भी है ,
किसी उस शक्स की
जो नाम से नही
पहचान कायम करे ,
बल्कि इंसानियत की
नींव बनाये ।
सुंदर शब्दों के साथ.... बहुत सुंदर अभिव्यक्ति....
मेरे पास शब्द नहीं हैं!!!!
tareef ke liye..
इसी साधारण होने में जीवन का सौन्दर्य है । अच्छी रचना ।
इसी साधारण होने में जीवन का सौन्दर्य है । अच्छी रचना ।
एक अंदाज में आना ये तो मजेदार बात हुई ,शुक्रिया संजय जी और शरद जी हौसला बढ़ाने के लिए .
मेरा वास्ता इंसानियत से रहा
अहम से नही ,
मैं साधारण ही रहना चाहती
बड़े होने की ख्वाहिश
कतई नही ,
वाह ज्योति जी आप की यह रचना दिल को छू गई.
धन्यवाद
nice
काश हर कोई ऐसे ही साधारण बने रहने की ठान ले तो शायद समस्याओं का तो निदान ही हो जाये.बधाई इस सुन्दर और सकारात्मक सोच के लिए
शोहरत की बुलंदियों पर भी पहुँच कर अगर व्यक्ति ज़मीं से जुड़ा रहे तो अपनी पहचान नहीं भूलता.नहीं तो खुदको तलाशने में उम्र गुज़र जाती है .अच्छी कविता .
बेहतरीन। बधाई।
behtar bhav , behatareen abhivyakti.
शरद भाई सही कहते हैं, कविता पसंद आई.
Jyoteejee ye andaz bahut pasand aaya.....jindgee jeene ka naam hai.sakaratmak sochaaj ke sath kal bhee savar detee hai........:)
रचना के लिए एक ही शब्द काफी है............"बेहतरीन" !
insaniyat ka path padhate hai..lekin fir bhi insan insan nahi rahta...shohrat ke andhad k peeche bhaagta rahta he din raat...kash har insan samajh paye ki insaniyat dikhao..shohrat khud-b-khud tumhare kadam choomegi.
achhi rachna.
badhayi.
बहुत हि गहराई है आपकी पंक्तियो में.शब्द नही सुझ रहे.
Jyotiji, bahut,bahut sundar rachana!
shukriyaa sabhi ka tahe dil se
इंसानियत जिंदा रही तो जमाना ख़ुशगवार हो जाएगा ... अच्छी रचना है ...
एक टिप्पणी भेजें