त्यौहार हमारे जीवन का अंग
 
किसी भी त्यौहार की गरिमा  को बनाये रखना  जरूरी है ,क्योंकि  ये त्यौहार हमारी  सभ्यता और संस्कृति  को  दर्शाते  है ,ये हमें  अपनी मातृभूमि  से जोड़कर  रखते  है ,आपसी बैर को मिटा कर दोस्ती का हाथ  बढ़ाने  के लिए प्रेरित करते है ,बुराई को नष्ट  कर  अच्छाई  की राह पे ले जाते है ,त्यौहार हमारे  जीवन  को  खुशहाल  और  रिश्तों  को  मजबूत  बनाये रखने का जरिया है  ,इसी  की  वजह  से  हमें  दफ्तरों  और  विद्यालयों  से ढेरो  छुट्टियां  मिलती है , जिससे  व्यस्तता  घटती  है  तथा  खुशियों  को  बाटने  का अवसर  हाथ लगता है ,ये  जीवन में उत्साह व उल्लास  के रंग  भरते है  ,जिससे  जीने  का हौसला  दुगुना  हो जाता है ,भला  सोचिये  क्या  किसी  और  देश  की  मिटटी  इतनी रंग बिरंगी है ,जितनी   हमारे  भारत  देश  की ,त्यौहार  जीने का आधार  है  ,तभी  तो  हमें इससे प्यार है  ,इसलिए  हम  सभी  भारत वासियों की जिम्मेदारी  बनती है  कि  इन त्योहारों की  रौनक  को  बरकरार  रखे ,इसके  महत्व  को  कम  न होने दे  ,कितनी ही महंगाई  क्यों न  हो  पकवानों  को  चखने  का  मौका इन्ही अवसरों पर मिलता है ,नूतन  परिधान  लेने  का मौका  ह...
 
