फिर से बच्चा बनना है
बड़े होने पर सोचते रहे ,
बड़े होने की जल्दी रही
जब हम बच्चे रहे ।
जो आसान नजर आया
वही रास्ता नापते रहे ,
हर वक्त जिम्मेदारियों से
हम दूर भागते रहे ।
जो नहीं होता है उसी की
हम चाहत रखते रहे ,
यही वजह है हुए पूरे नहीं
हम अधूरे रहे ।
3 टिप्पणियां:
बहुत बढ़िया ..
शुक्रियां ,लेकिन गलती तो बताओ ,ताकि ठीक कर लूँ ,
बदलना तो नहीं
एक टिप्पणी भेजें