दुर्लभ दाम्पत्य जीवन
दुर्लभ दाम्पत्य जीवन का अद्भुत संसार है
इनके जीवन के किस्सों में रंग भरे हजार है।
कभी इनके बीच
बेहद -बेहिसाब प्यार है ,
कभी इनके बीच
तू-तू मै-मै की तकरार है ,
कभी इनके बीच
दिल से किया गया इकरार है ,
कभी इनके बीच
गुस्से में किया गया इंकार है ,
कभी इनके बीच
अरमानों का अम्बार है ,
कभी इनके बीच
खुशियों की बहार है ,
कभी इनके बीच
गिले-शिकवों का भंडार है ,
कभी इनके बीच
ऐतबार ही ऐतबार है ,
कभी इनके बीच
उभर आती दरार है ,
कभी इनके बीच
वफ़ा का इजहार है ,
कभी इनके बीच
हल्की -फुल्की फुहार है ,
कभी इनके बीच
मैं की खड़ी दीवार है ,
कभी इनके बीच
हम से बंधा आधार है,
कभी इनके बीच
जिम्मेदारियों का भार है ,
कभी इनके बीच
रिश्तों का व्यापार है ,
कभी इनके बीच
जीत है व हार है ,
कभी इनके बीच
समझौते का व्यवहार है ,
कभी रकीब तो कभी ये यार है
अहसासों से बंधे हालातों के शिकार है ,
दुर्लभ दाम्पत्य जीवन का अद्भुत संसार है
इनके जीवन के किस्सों मे रंग भरे हजार है ।
टिप्पणियाँ
बहुत सुन्दरता से उकेरा है आपने.
इनके जीवन के किस्सों मे रंग भरे हजार है ।
सचमुच !