ब्लौगर बंधुओं के नाम.....

कब किससे कैसे कहें अपनेदिलकीबात,
इन सारी बातों से हम सभी हुए आजाद ।
एक साथी ब्लौग है,दूजी कलम है पास
जीवन के हर रंग में एक दूजे के साथ

सारी दुनिया जोड़ के तनहा नहीं कोई आज
एक ही जाल को बुन रहा सुंदर सुखद समाज ।
यहाँ न किसी का शोर है और ना मन पे ज़ोर ,
खुले आकाश में उड़ रही आज पतंग निसोच ,
उस के रास्ते काटने आएगा नहीं कोई और ।
इन्द्र -धनुष के रंगों से हो रही मुलाक़ात ,
मंजिल के साथ ही मानो चल रहे सब आज .

टिप्पणियाँ

Yogesh Verma Swapn ने कहा…
सारी दुनिया जोड़ के तनहा नहीं कोई आज
एक ही जाल को बुन रहा सुंदर सुखद समाज ।

blogging ka achcha shabd chitra banaya hai. badhai.
ज्योति सिंह ने कहा…
sabhi dilo ki hai manjil yaha .aapne saraha shukriya .
अनूप शुक्ल ने कहा…
वाह। हमसे कही बात हम इत्ते दिन बाद देख पाये।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुछ दिल ने कहा

अहसास.......

एकता.....