गुरुवार, 9 जुलाई 2009

कुछ बूंदे कुछ फुआर

तफसीर जब बेबसी का हुआ
त्यों ही मुलाकात आंसुओ ने किया ,
आगाज़ होते किस्से गमे-तफसील के साथ
पहले उसके अश्को ने गला रुंधा दिया ।
_______________________________

जिसके चेहरे पे थी हँसी ,
वो भी उदासी का सबब लिए हुए ।
कौन कहता है कमबख्त ,
है गम नही सबको घेरे हुए ।
_______________________
छेड़कर ज़िक्र तो करो
रखकर दुखती - रग पर हाथ ,
जख्म उभरता नही फिर कैसे
सोये हुए दर्द के साथ ।
________________________
उकता गए ज़िन्दगी तेरी सज़ा से ,
अब तो इस क़ैद से रिहा दे ।
_______________________
तलाशे कहाँ सुकून ऐसी जगह बता दे ,
बेवज़ह दर्द बढ़ाने की अब जगह न दे ।
______________________________
ये चंद शेर अपने दोस्त की गुजारिश पे लिखी हूँ ,
ब्लॉग पे इसे नही लिखती ।
ये सब पुरानी रचना है जिसे सामने नही लाती ।

18 टिप्‍पणियां:

दिगम्बर नासवा ने कहा…

उकता गए ज़िन्दगी तेरी सज़ा से ,
अब तो इस क़ैद से रिहा दे

खूबसूरत है सब शेर ............ लाजवाब ........... और आप ऐसा न सोचें की पुरानी चीज शेयर नहीं करनी चाहिए .......... इतना लाजवाब लिखा हुवा जरूर सबके साथ शेयर करना चाहिए........ हम को भी ख़ुशी होगी इस बात की

ज्योति सिंह ने कहा…

kuchh yaadejudi hai gahari inse isliye saath le kar nahi chal paati .aapka bahut hi shukriya .jo hausala diya .aap to dost ki tarah saath nibha rahe hai .achha hai jo sab saath chale .

ओम आर्य ने कहा…

bahut hi sundar rimajhim barsaat ..............ek behatrin rachana .............ek se ke badhkar sher

वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

सतना की सूखी धरती पर जिस तरह अभी पहली बारिश ने कुछ राहत दी है, कुछ इसी तरह आपके शेरों की फ़ुहार ने मन को राहत दी है......आपने अपने मित्र की बात मान कर बहुत अच्छा किया...बधाई.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

पुराने चावल खूब महक रहे हैं,
बधाई।

ज्योति सिंह ने कहा…

om ji ,vandana ji ,shastri ji ,aap sabhi ka shukriya . bin barsat ke bhige aur bheega bhi diya ,mausam ka maza duguna hua .shastri aap pahali baar aaye hai .aapko mera namaskar .

शोभना चौरे ने कहा…

तलाशे कहाँ सुकून ऐसी जगह बता दे ,
बेवज़ह दर्द बढ़ाने की अब जगह न दे ।
ak se bdhkar ak sher
hai .old is gold .jab ham purani yado ka jikr karte hai to apni rchnao ka kyo nhi ?
jrur likhiye .aao thoda rumani ho jaye ........
tppni ke liye dhnywad.
abhar

'' अन्योनास्ति " { ANYONAASTI } / :: कबीरा :: ने कहा…

ज्योति j जी
यह फुहारें तो मन भिगो गयीं ,

दर्द कहाँ -कहाँ है , ये न पूछ
ये दर्द नहीं कहाँ है पूछ

अर्थ यथार्थ आगमन का आभारी हूँ , बिजली गयी बातें फिर कभी

vikram7 ने कहा…

सभी शेर लाजवाब बधाई

ज्योति सिंह ने कहा…

anyonaasti ji,vikram ji bahut hi dhayawaad .

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' ने कहा…

"उकता गए ज़िन्दगी तेरी सज़ा से,
अब तो इस क़ैद से रिहा दे"
बहुत उम्दा शेर....आपने अपने मित्र की बात मान कर बहुत अच्छा किया..बहुत बहुत बधाई....

डिम्पल मल्होत्रा ने कहा…

khoobsurat hai sab sheyer...

anil ने कहा…

बहुत बढ़िया उम्दा शेर

RAJ SINH ने कहा…

दर्द का गहरा एहसास कराती काव्यांजलि .मन का सोज , शायिरी का साज़ बन कर उभरा है.

के सी ने कहा…

सभी बहुत सुन्दर है

ज्योति सिंह ने कहा…

anil ji,kishore ji ,raj ji,aap aaye main aabhari hoon .shukriya .

स्वप्न मञ्जूषा ने कहा…

उकता गए ज़िन्दगी तेरी सज़ा से ,
अब तो इस क़ैद से रिहा दे
sahi hai..
bilkul sahi hai..

ज्योति सिंह ने कहा…

ada ji aap aayi yahan bhi main byan nahi kar paa rahi is khushi ko .shukriya .