है तम की हार ,
बिखरी जो उज्जवल ज्योति
ठिठुर गया अन्धकार ,
जादू भरे उजाले में
जीने का आधार ,
उम्मीदों के है दामन फैले
लिए दुआएं हज़ार ,
करे कामना इस दीपोत्सव
हो रौशन घर -संसार ,
लक्ष्मी -गणेश जी आप पधारे
ले आँगन में शुभ -लाभ ,
स्वागत में आज सजे हुए
घर -घर के द्वार ।
-------------------------------------
दीपो का ये पर्व सबके लिए मंगलमय हो ,शुभ दीपावली
10 टिप्पणियां:
दीपावली के पावन पर्व पर दिल के उद्गारों को जिस ढ़ंग से व्यक्त किया गया है वह सराहनीय है।
आपको भी बहुत-बहुत शुभकामनायें.
दीपावली आपके जीवन में नयी नयी खुशियाँ ले कर आये .........
बहुत बहुत मंगल कामनाएं .........
दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें
aap sabhi ko shubh dipawali .raushan ho jahan isi umeed ke saath tahe dil se shukriyaan .
aap sabhi ko shubh dipawali .raushan ho jahan isi umeed ke saath tahe dil se shukriyaan .
एक दीप ऐसा भी जला दो, रूह रौशन हो सके !
अंधेरों को आये नींद गहरी, और उजाला हो सके !!
सप्रीत, आ.
aanand ji ,itne uttam vichar se to hamara man raushan ho gaya .aabhari hoon .shukriya.
बढ़िया प्रस्तुति पर हार्दिक बधाई.
दीपावली और भाई-दूज पर आपको और आपके परिवार को अनंत हार्दिक शुभकामनाएं.
चन्द्र मोहन गुप्त
जयपुर
www.cmgupta.blogspot.com
दीपोत्सव पर आपकी भावनाएँ दीपों की तरह ही उजाले का माध्यम बन प्रकाशित हुई हैं ।
शुभकामनाएँ
एक टिप्पणी भेजें