तनहा  खामोश  है  ,अपनी  महफ़िल  में  
ये  खूबसूरत  शमा ,
ढल  जायेगी  अश्को  में  लपेटे  जिस्म  
किसी  वक्त  गमगीन   शमा  
-------------------------------------
जिंदगी  को  जिंदगी  से  है  इतना  प्रेम 
सोचकर  सिर्फ़  वो  कजा  से  घबराती  है  ,
यही  वज़ह  लिए , परेशानियों  में  
मौत  उसका  साथ  निभाती  है  । 
 
 
टिप्पणियाँ
धन्यवाद
ये खूबसूरत शमा
bahut khoob
achhi rachna
gahri abhivyakti hai ..
dhnyavad
rachana