गुरुवार, 26 नवंबर 2009

जीवन संगीत



आज के दिन ही हम एक हुए थे....कितना लम्बा सफ़र तय कर लिया, याद ही नहीं। लगता है कल की ही तो बात थी........ अहसास कभी उम्र नहीं पाते , कितनी सच्ची बात है ये। जीवन की ऊंची-नीची डगर पर चलते हुए कब एक अजनबी इतना अपना हो जाता है पता ही नहीं चलता.........


सुख-दुख के साझेदार हुए,


जीवनभर के साथ हुए।


कानों में संगम के गीत प्रिये,


तुम तो मेरे मीत प्रिये।


आंसुओं से भीगे हुए,


पलकों पर कुछ अद्भुत सपने,


हमने जो आँखों में समां लिए,


तुम तो मेरे मीत प्रिये।


उजियाले का अधिकार लिए,


मिटा तम के आकर्षण प्रिये।


ढलते सूरज को दे आवाज़,


हर हार को निरस्त करके,


मुश्किलों में मुस्कान लिए,


तुम तो मेरे मीत प्रिये।


इस जीवन के गीतों के


स्वर नहीं आसान प्रिये,


जहां मिले स्वर हमारा


मधुर वही संगीत प्रिये।


चलते रहे अगर साथ यूं ही,


हर मुश्किल है आसान प्रिये,


तुम तो मेरे मीत प्रिये,


जीवन का संगीत प्रिये.


31 टिप्‍पणियां:

मनोज कुमार ने कहा…

इस कविता में प्रत्यक्ष अनुभव की बात की गई है, इसलिए सारे शब्द अर्थवान हो उठे हैं ।

वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

मनोज जी आपने बाजी मार ली....सोचा था शादी की साल-गिरह पर पहली बधाई मै ही दूंगी, लेकिन....चलो कोई बात नहीं.
ज्योति , शादी की साल गिरह बहुत-बहुत मुबारक हो. मिठाई उधार रही.

रचना दीक्षित ने कहा…

अहसास कभी उम्र नहीं पाते
बहुत भावुक कर गयी आपकी ये कृति.मुझे भी
जाने क्या क्या याद आ गया आखिर चौबीस साल गुजरे हैं मैंने भी. इधर थोड़ी व्यस्त थी पर अब आ गयी हूँ कमर कस कर. शादी की सालगिरह मुबारक

kishore ghildiyal ने कहा…

bahut achhi kavita anubhavo se bhari hui dhanyavaad

Yogesh Verma Swapn ने कहा…

jyoti ji , vivah ki varshganth par dheron shubhkaamnaayen, aur kavita ke liye dheron badhaai.

Apanatva ने कहा…

jyoteeji bahut bahut mubarak ho ye din aapko .

bahut hee pyara geet likha hai aapane jeevan kee sacchai ko samete .

Urmi ने कहा…

ज्योति जी आपको शादी की वर्षगांठ पर ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें ! बहुत अच्छी लगी आपकी कविता!

kshama ने कहा…

Eeshwar kare ,sapne hamesha aankhon me samaye rahe...saathrahe,sadiyon kaa...chashme bad-door!

अर्कजेश ने कहा…

शादी की साल गिरह बहुत-बहुत मुबारक हो. मिठाई उधार रही.

रश्मि प्रभा... ने कहा…

जीवन के अद्भुत संगीत की मिठास है इसमें....

राज भाटिय़ा ने कहा…

बहुत सुंदर आप दोनो को शदी की साल गिरह पर बहुत सारी शुभकानायें, जोडी सदियो तक युःई हंसती खेलती रहे, बौत खुश रहो.

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

वर्षगाँठ मुबारक हो ज्योति जी .....!!

प्रिय को संबोधित आपकी रचना भी पढ़ी ....दुआ है ये ज़िन्दगी यूँ ही दुःख सुख बांटते कट जाये ....!!

फूल बहुत सुंदर है .....!!

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

अहसास कभी उम्र नहीं पाते
और एक अजनबी के सुख-दुःख में साझीदार होने के एहसास में
तम को मिटाने और सूरज को आवाज देने की ताकत होती है।
--वाह क्या खूब भाव जगाए आपने मेरे भी मन में..
...शायद यही जीवन संगीत है।

संजय भास्‍कर ने कहा…

ज्योति , शादी की साल गिरह बहुत-बहुत मुबारक हो

संजय भास्‍कर ने कहा…

दुआ है ये ज़िन्दगी यूँ ही दुःख सुख बांटते कट जाये ....!!

संजय भास्‍कर ने कहा…

ढेर सारी शुभकामनायें.

के सी ने कहा…

ये हुई ना सौगात इस ख़ास दिन की
खूबसूरत शब्द और प्यारा सा चित्र. आपको बहुत सारी शुभकामनाएं विवाह की वर्षगाँठ पर, बस जितने अब तक गुजरें हैं उनसे अच्छे हज़ार साल आप दोनों के और गुजरें.

padmja sharma ने कहा…

ज्योति जी ,
जब भीतर प्यार समाया हो तो सारा जीवन मधुर संगीत हो जाता है .जिसे प्यार करने वाला ही समझ सकता है . आपने प्यार लिखा है .
अपन ई- मेल से बात कर सकते हैं ,फिलहाल.

दिगम्बर नासवा ने कहा…

SHADI KI SAAL GIRAH PAR BADHAAI ...
SAJEEV HO GAYE HAIN AAPNE CHABD .. MAN SE LIKHE SHABDON KI SAARTHAK PARINITI ...

ज्योति सिंह ने कहा…

aap sabhi log yahan aaye dil se badhaiyaan di aur meri khushi me shaamil huye iske liye tahe dil se aap sabhi ki aabhari hoon ,ek mahfil ki raunak chha gayi mere blog par aap sabhi ke aane se ,

अजय कुमार ने कहा…

मधुर लगा जीवन संगीत , और हां देर से ही सही -सालगिरह मुबारक हो

BrijmohanShrivastava ने कहा…

बहुत बहुत शुभकामनायें

शरद कोकास ने कहा…

यह गीत आप जीवन भर गुनगुनाये यह कामना ..। मुबारक हो ( देर हो गई ना?)

ज्योति सिंह ने कहा…

nahi nahi sharad ji jab jeevan bhar gungunana hai to der kaisi aur saath hi anya sabhi logo ko tahe dil se shukriyaan

अनूप शुक्ल ने कहा…

वाह , शादी की सालगिरह की बधाई!

शोभना चौरे ने कहा…

jyotiji
bahut bahut badhai aur shubhkamnaye
is vishesh din ki .
fool khilte rhe gulshn mhkte rhe
jeevan ke ye sal yu hi chlte rhe .
mai kafi der se aapke blog par aai kshma kre .

इस्मत ज़ैदी ने कहा…

jyoti ji,belated happy anniversery,shrungar ras ka ati sunder prakatikaran ,badhai sweekar karen .kya baat hai aaj kal kahan hain?

दीपक गुप्त ने कहा…

सुंदर भावाव्यक्ति।

भास्कर राय "योगि" ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
भास्कर राय "योगि" ने कहा…

बहुत बहुत बधाई ।।

Unknown ने कहा…

बहुत बहुत बधाई