sabse pahle to aap mere blog pe aaye, uska sahriday dhanyawad... ye ek vidambana hai ki "kash" word hamesha udasi ya afsos ke vakyon ke sath hi judta hai.... sahi mein apne gagar mein sagar bhara hai....
aap sabhi ka bahut bahut shukriyaan ,jo is kaash ko apni apni tippaniyo se khas banaya ,kaash aksar namumkin jagah me hi saamne aata hai isliye thoda udaas avam nirash sa ho jaata hai ,
बात अपनी होती है तब जीने की उम्मीद को रास्ते देने की सोचते है वो , बात जहाँ औरो के जीने की होती है , वहाँ उनकी उम्मीद को सूली पर लटका बड़े ही आहिस्ते -आहिस्ते कील ठोकते हुये दम घोटने पर मजबूर करते है । रास्ते के रोड़े , हटाने की जगह बिखेरते क्यों रहते हैं ? ........................................ इसका शीर्षक कुछ और है मगर यहाँ मैं बदल दी हूँ क्योंकि यह एक सन्देश है उनके लिए जो किसी भी अच्छे कार्य में सहयोग देने की जगह रोक -टोक करना ज्यादा पसंद करते .
ओस की एक बूँद नन्ही सी चमकती हुई अस्थाई क्षणिक रात भर की मेहमान ___ जो सूरज के आने की प्रतीक्षा कतई नही करती , चाँद से रूकने की जिद्द करती है , क्योंकि दूधिया रात मे उसका वजूद जिन्दा रहता है , सूरज की तपिश उसके अस्तित्व को जला देती है ।
छोटी सी दो रचनाये --------------------------- महंगाई से अधिक भारी पड़ी हमको हमारी ईमानदारी , महंगाई को तो संभाल लिया इच्छाओ से समझौता कर , मगर ईमानदारी को संभाल नही पाये किसी समझौते पर ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, मेरी हर हार जीत साबित हुई , बीते समय की सीख साबित हुई l
टिप्पणियाँ
धन्यवाद
Kaash!!!!!!!...na jane kitne sapne dikhata hai ye 'kaash'!
aapki bhavnaon ke sath ho photo apne lagaya hai oh bhi bahut prabhokari hai. Badhai...
ye ek vidambana hai ki "kash" word hamesha udasi ya afsos ke vakyon ke sath hi judta hai....
sahi mein apne gagar mein sagar bhara hai....
बच्चो के एक्साम्स है...इसलिए दिखाई कम देती हु
chaliye der aae durust aae.
sunder rachana.......
Happy holi.......