आपसी द्वेष
रिश्तों के आपसी द्वेष ,
परिवार का
समीकरण ही बदल देते है ,
घर के क्लेश से दीवार
चीख उठती है ,
नफरत इर्ष्या
दीमक की भांति ,
मन को खोखला करती है ,
ज़िन्दगी हर लम्हों के साथ
क़यामत का इन्तजार
करती कटती है ।
और विश्वास चिथड़े से
लिपट सिसकियाँ भरती है ।
15 टिप्पणियां:
इसीलिये रिश्तों की अहमियत जानना ज़रूरी है । इस अहमियत को बताती बेहतरीन रचना ।
rishte nahee nibh pae to kashtdayak manahsthitee ho jana swabhavik hai.......
acchee post.
रिश्ते जब रिसते है तो ऐसा ही होता है
बहुत बेहतरीन रचना.
ज्योति जी ,बहुत सुंदर रचना विषय को पूरी तरह से अभिव्यक्त और सार्थक करती हुई
बधाई
सम्बन्धों को नवजात बच्चे की तरह देखना पड़ता है।
यथार्थ चित्रण से रचना सुन्दर बन पड़ी है.
सच है रिश्ते जिए जिए जाते हैं ढोए नहीं जाते
सुन्दर और सार्थक कविता ।
सच है सार्थक रचना। बधाई।
रिश्तों का महत्व बताती सुन्दर कविता.
बहुत ही मीनिंगफुल कविता...
सही कहा ... इसलिए रिश्तों का महत्व समझ आ रहा है .... बहुत खूब ...
बहुत सुन्दर कविता है ज्योति.
awaysome ..aaj bahut din baad aapke blog pe aana hua .kai rachnayen padhii lekin ye dil mein kahin chubh sii gayii.
sahi kaha aapne ....insan hona bhagy hai or kavi hona shobhagy .
aap yakinan shobhagyshali hai .
daad hazir hai kubool karen
एक टिप्पणी भेजें