रक्षाबंधन
रंग बिरंगे धागों का
ये सुन्दर त्यौहार ,
नयनो में सपने संजोये
लौट आया फिर आज .
भाई के स्नेह में लिपटी
बहने हो रही निहाल ,
निकल पड़ी है सज के
जाने को वो बाज़ार ,
भीनी सी मुस्कान लिए
रही राखियों को निहार ,
सबसे सुन्दर कौन सी राखी
उलझ गई लिए ख्याल ,
भईया खुश हो जाये मेरा
कलाई पर किसे बाँध ,
भाव विभोर हो उठी है
वो करके बचपन ध्यान ,
नयनो में सावन की बूंदे
झूम पड़ी लिए धार ,
अपने मन के खुशियों को
नही पा रही वो संभाल ,
चन्दन ,मीठा ,अक्षत ,दीप
साथ में लिए राखी -रुमाल
ढेरो उमंगें भर कर मन में
सजा रही बहन राखी के थाल ,
निभा रहें राखी के बंधन
मिल भाई बहन आज ,
सावन की हरियाली में
लहलहा रहा पावन प्यार ,
रक्षाबंधन का आया है
पावन सुन्दर त्यौहार l
टिप्पणियाँ
राखी के पर्व की शुभकामनायें
रक्षा बंधन पर्व की बधाइयाँ
राखी पर्व की बधाई।
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ...
15 august kee bhee anek shubh kaamnayen!
रक्षाबंधन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें ....
रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.
रक्षाबन्धन और स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ.
बहुत बढ़िया !!
रक्षा बंधन की ढेरों शुभकामनाएं
bahut dino se apko yad kar rahi thi .
shubhkamnae .
रक्षा बंधन की ढ़ेरों शुभकामनाएँ!
मेरी भी आपको ढेर सी शुभ कामनाएँ.