दीवारे सहारे ढूँढती है
दीवारे सहारे ढूँढती है
कल के नजारे ढूँढती है ,
वो पहले से लोग
वो पहले से जमाने ढूँढती है ,
आज के ठिकानों में
कल के ठिकाने ढूँढती है ,
ऊँची-ऊँची इमारते नहीं
जमीन के घरौंदे ढूँढती है ,
मकान की खूबसूरती नही
घर का सुख-चैन ढूँढती है ,
गैरों की भाषा नही
अपनो की परिभाषा ढूँढती है ,
दिलो में अहसास के खजाने
विश्वास का सहारा ढूँढती है ,
उम्मीद की किरणों में
खुशियों की रौशनी ढूँढती है ,
रिश्तों मे व्यपार नही
प्यार को ढूँढती है ,
खिड़की से चांद -तारे को
दरवाजे पर अपने प्यारो को ढूँढती है ।
दीवारे सहारे ढूँढती है .........।
टिप्पणियाँ