कुछ बात बड़ी होनी चाहिये

मुख़्तसर सी जिंदगी मे

कुछ बात बड़ी होनी चाहिए ,

कद भले ही छोटा हो

सोच बड़ी होनी चाहिए ।

हर बात पे तेरा-मेरा

अच्छा नही लगता यारो ,

शिकायतों से हटकर भी

कभी बात होनी चाहिये ।

तुम ,तुम हो, हम,हम है

इस बात पर दो राय

कभी भी किसी की

नही होनी चाहिये  ।

इसलिए जब भी मिलो

इंसानियत के नाते मिलो

फिजूल मे बर्बादी नही

वक्त की होनी चाहिये ।

मुख़्तसर सी जिंदगी में ......

टिप्पणियाँ

Jyoti Singh ने कहा…
आपकी आभारी हूँ ,धन्यवाद
Jyoti Singh ने कहा…
धन्यवाद दीदी
Kishor se milen ने कहा…
वाह, अच्छी सोच

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुछ दिल ने कहा

अहसास.......

एकता.....