उम्र गुजर जाती है सबकी
लिए एक ही बात ,
सबको देते जाते है हम
आँचल भर सौगात ,
फिर भी खाली होता है
क्यों अपने मे आज ?
रिक्त रहा जीवन का पन्ना
जाने क्या है राज ?
बात बड़ी मामूली सी है
पर करती खड़ा फसाद ,
करके संबंधों को विच्छेदित
है बीच में उठाती दीवार
सवालों में उलझा हुआ
ये मानव संसार
गिले - शिकवे की अपूर्णता पर
घिरा रहा मन हर बार ।
रहस्य भरा कैसा अद्भुत
है मन का ये अहसास ,
रोमांचक किस्से सा अनुभव
इस लेन- देन के साथ ,
जीवन की नदियां मे
चल रही है पतवार ,
कभी मिल गया किनारा
कभी डूबे बीच मझधार ।
कभी मिल गया किनारा
कभी डूबे बीच मझधार ।
. .... ..................
ज्योति सिंह
20 टिप्पणियां:
बहुत अच्छा लिख रही हो ।
ससाह में उम्र कितना कुछ अनुभव दे जाती है। उम्दा।
अच्छी रचना
सुन्दर भावाभिव्यक्ति
बहुत सुन्दर भाव. जीवन को कभी किनारा मिलता है तो कभी पतवार छूट जाता है और जीवन स्वाहा.
जी नमस्ते,
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा सोमवार (25 मई 2020) को 'पेड़ों पर पकती हैं बेल' (चर्चा अंक 3712) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
*****
रवीन्द्र सिंह यादव
सुन्दर रचना
यही है जिंदगी की चाल ... अपने हाथ में कुछ नहीं होता ...
कभी पार तो कभी मझधार ...
Best school in Sonipat Haryana || Top 5 list of schools in Sonipat
ज़िंदगी की जद्दोजहद का शानदार सृजन किया है आपने आदरणीय दीदी.
सादर
प्यारी सी टिप्पणी के लिए धन्यवाद प्यारी बहन
आपका स्वागत है ,बहुत बहुत शुक्रियां
सही कहा आपने यही है जिंदगी, शुक्रियां दिगम्बर जी
हार्दिक आभार
शामिल करने के लिए शुक्रियां
तहे दिल से शुक्रियां आपका
आपका हार्दिक आभार
बहुत बहुत धन्यवाद
बहुत सुंदर टिप्पणी के लिए आपका धन्यवाद
आपकी दुआएं है,सबका साथ ,चल पड़ी है गाड़ी बरसों बाद ,हौसला अफजाई के लिये दीदी आपका धन्यवाद ,
एक टिप्पणी भेजें