कोशिश में हूँ
बेहतर करने की
कोशिश में हूँ
बेहतर बनने की
कोशिश में हूँ
आगे बढ़ने की
कोशिश में हूँ
आगे चलने की
कोशिश करते रहने मे ही
उम्मीद बंधी है जीतने की
कोशिश ही हिम्मत देती है
मंजिल तक पहुंचने की ।
कोशिश है, जीवन में
खुशियों के रंग भरने की।
तभी जुटी हूँ,
इन तमाम कोशिशों को,
कामयाब करने की कोशिश में।
22 टिप्पणियां:
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती...!
तुम तो वैसे ही कामयाब हो ।
आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 21.5.2020 को चर्चा मंच पर चर्चा - 3708 में दिया जाएगा। आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ाएगी।
धन्यवाद
दिलबागसिंह विर्क
आपका हार्दिक आभार, धन्यवाद दीदी
तहे दिल से शुक्रियां आपका ,नमस्कार
सही कहा, तभी कोशिश जारी है
बेहतर कोशिश है
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका
कामयाबी और नाकामयाबी से कहीं बड़ी होती कोशिश म,बहुत सुन्दर
कहते हैं इनत्ज़ार करने वाले को उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं l
https://yourszindgi.blogspot.com/2020/04/blog-post_29.html?m=0
वाह बहुत खूब ,आपका स्वागत है यहाँ ,बहुत बार बहुत धन्यवाद
आपका हार्दिक आभार ,बहुत ही बढ़िया टिप्पणी ,शुक्रियां
कोशिश I सान का फ़र्ज़ हाई और करना ज़रूरी ...
ये पूरी भी होती हे बस रुकना नहि होता ... सुंदर रचना ...
कोशिशें जारी रहें।
बहुत सुंदर
कोशिशें ही कामयाब होती हैं
बहुत बहुत धन्यवाद
बहुत बहुत धन्यवाद
हार्दिक आभार आपका
तहे दिल से शुक्रियां आपका
बेहतरीन सृजन आदरणीय दीदी.
धन्यवाद प्यारी बहन
एक टिप्पणी भेजें