बुधवार, 14 अक्तूबर 2009

बगावत ..

पर तो निकले नही ,

उड़ना हमें आया नही

चलना जरूर सीखा, पर

रास्ता नज़र आया नही ,

राह जब हम ढूँढने लगे

एतराज सबने जताया यूँ ही ,

वेवजह की बातों में

हमें सताया भी यूँ ही ,

'आ को चाहिए एक

उम्र असर होने तक ',

यही ख्याल लिए फिर

इरादों ने कदम बढ़ाया वही ,

तंग आकर तानो से

जाग उठी, जोश में बगावत भी

14 टिप्‍पणियां:

मनोज कुमार ने कहा…

वाह, बहुत खूब।
मजबूर हैं तो इसके ये मानी नहीं हुए,
हमको हर जुल्म गवारा हो गया।
रचना का अंत काफी प्रभावशाली है, विद्रोह के तेवर और मुखर हो गए हैं।

Yogesh Verma Swapn ने कहा…

bilkul sahi, jaandaar abhivyakti.

Divya Narmada ने कहा…

मीत गीत के
जलो दीप बन.
तिमिर पान कर
अमर रहो..

रश्मि प्रभा... ने कहा…

bahut hi prabhawshali rachna.....


कुछ दीये खरीदने हैं,
कामनाओं की वर्तिका जलानी है .....
स्नेहिल पदचिन्ह बनाने हैं
लक्ष्मी और गणेश का आह्वान करना है
उलूक ध्वनि से कण-कण को मुखरित करना है
दुआओं की आतिशबाजी ,
मीठे वचन की मिठास से
अतिथियों का स्वागत करना है
और कहना है
जीवन में उजाले - ही-उजाले हों

Mumukshh Ki Rachanain ने कहा…

"आह को चाहिए
एक उम्र असर होने तक"
.....................
............................
तंग आकर तानों से
जग उठी जोश में बगावत भी.

बहुत खूब... शायद

गूंज उठे क्यूँ न गगन में,
विद्रोह की स्वर लहरी

का एक और सुधार और सार्थक स्वरुप.

हार्दिक बधाई इस अच्छी कविता के लिए और साथ ही मंगलमय दीपावली की भी.

चन्द्र मोहन गुप्त
जयपुर
www.cmgupta.blogspot.com

Murari Pareek ने कहा…

वाह ज्योति जी बहुत लाजवाब !! दीपावली की मंगल कामना आपको और आपके समस्त इष्ट मित्रों को !!

वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

ऐसे ही विद्रोही तेवर अपनायें रहें..पूरी कायनात आपके साथ होगी.

रंजू भाटिया ने कहा…

बहुत खूब सुन्दर लिखा है आपने दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएं

राज भाटिय़ा ने कहा…

वाह मन की व्यथा बहुत सुंदर ढंग से व्यान की आप ने, बहुत सुंदर कविता.
धन्यवाद
आप को ओर आप के परिवार को दिपावली की शुभकामनाये

Yogesh Verma Swapn ने कहा…

आपको और आपके परिवार को दीपावली की मंगल कामनाएं.

मनोज भारती ने कहा…

'आह को चाहिए एक
उम्र असर होने तक ',
यही ख्याल लिए फिर
इरादों ने कदम बढ़ाया वही ,
तंग आकर तानो से
जाग उठी, जोश में बगावत भी

बेहतरीन कविता ...


दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ
आपको व आपके शभी परिजनों को

sandhyagupta ने कहा…

Dipawali ki dheron shubkamnayen.

RAJ SINH ने कहा…

ज्योति जी ,
एक अर्शे के बाद फिर ब्लॉग जगत की दुनिया में वापसी हुयी .कुछ और जिम्मेदारियों में मशगूल था .आगे पीछे सब पढ़ा. आपकी रचनाओं में वही संवेदनाएं मुखर बन चली हैं जो मानव मन को तरंगित करती रहती हैं.

दीप पर्व की अनंत शुभकामनायें .

ज्योति सिंह ने कहा…

aap sabhi ko shubh diwali ke saath tahe dil se shukriyaan