बावरी हवा
हवा हुई बावरी
दिशा बदल रही है ,
उड़ा के धूल आँखों में
ले किधर जा रही है ,
ये दीवानी नही कुछ
समझ पा रही ,
रुख बदल कर
है हमें भटका रही ।
आज ये अपने
आप में नही ,
आंधियो के वेश में
मिलने आई कही ,
बचा ले आज
उड़ने से कही ,
वर्ना वजूद अपने
खो न दे हम कही ।
टिप्पणियाँ
समझ पा रही ,
रुख बदल कर
है हमें भटका रही ।
हां ज्योति जी हवा तो वैसे भी दीवानी ही होती है. उसके साथ बहेंगी तो पता नहीं क्या हो..
दिशा बदल रही है ,
उड़ा के धूल आँखों में
ले किधर जा रही है ,
ये दीवानी नही कुछ
समझ पा रही ,
अरे ज्योति जी बचना चाहिये ऎसी बावरी हवा से..
बहुत सुंदर कविता.
धन्यवाद
समझ पा रही ,
रुख बदल कर
है हमें भटका रही ।
कई तरह की हवा होती है ..........आज यह हवा कुछ दिवानी सी लग रही है ......जो थोडी बावरी सी है ........बहुत ही सुन्दर!
आज ये अपने
आप में नही
इन पंक्तियों में आपने सब कह दिया व्यक्त अव्यक्त सच।
सादर,
मुकेश कुमार तिवारी
समझ पा रही ,
रुख बदल कर
है हमें भटका रही । jyotiji bah jayegi hawa ke saath, lahron ke saath , apna hi anand hai.
hmko naa diga paayengi..
kar le chahe kitni hi koshish
hamara rukh naa mod paayengi..
:)
उस दिन बहार को मिरे घर का पता चला
वक़्त के दामन पर
छोटा सा पैगाम .
तुम्हारे गीत हवाओं के नाम.............
नीरज