सोमवार, 7 दिसंबर 2009

विरक्ति

थक गई ,हर वक्त

रिश्तें को बचाते -बचाते

और अनेको बार

हो गई घायल ,

इसकी हिफाजत में

लड़ते - लड़ते

जीत पाने की तमन्ना

हर मोड़ पर हराती गई ,

चक्की में घूमा -घूमा

हालात को पीसती गई ,

विरक्त हुआ मन

सब छोड़ चले ,

हर किसी को यहाँ

अपने हाल पे रहने दे

22 टिप्‍पणियां:

रचना दीक्षित ने कहा…

विरक्त हुआ मन
आ सब छोड़ चले ,
हर किसी को यहाँ
अपने हाल पे रहने दे।

ज्योति जी अक्षर शः सत्य है ये बात । आज के परिपेक्ष्य में जितना लोगों को उनके हाल पे छोड़ देंगे उतना ही आप तनाव मुक्त होंगे । पर इस पर अमल करने में वक्त लग सकता है

रश्मि प्रभा... ने कहा…

रिश्तों को बनाये रखने के उपक्रम में आदमी अकेला रह जाता है

kshama ने कहा…

Shayad ham sabhika man rishtonkee hifazat karte,karte ghayal ho jata hai!Aapki bhasha behad saral seedhee hai, isliye baar baar padhne kaa man hota hai!

शोभना चौरे ने कहा…

अपने लोगो में सामंजस्य बिठाते बिठाते हम उलझ जाते है |
बहुत ही सुन्दरता और सरलता से अपने मन के भावो को उकेर दिया है |
आभार

BrijmohanShrivastava ने कहा…

रिश्तों को बचाते बचाते थक जाना ,रक्षा मे लडते हुए घायल हो जाना .,जीतने की हसरत मे हारते चले जाना ,हालात को पीसते रहने पर भी कुछ हासिल न होना ।अन्तत:मन विरक्त हो ही जाता है ,और फिर यही दिमाग मे आताहै कि सब कुछ छोडा जाये ,जिसको जैसे जीना हो वैसे जिये ,और हकीकत मे जीवन की सच्चाई भी यही है ।उत्तम रचना

Apanatva ने कहा…

manobhavo par rishto ko nibhane ka asar dalatee kavita .
sunder rachana .

मनोज कुमार ने कहा…

कविता इतनी मार्मिक है कि सीधे दिल तक उतर आती है।

Riya Sharma ने कहा…

आ सब छोड़ चले ,
हर किसी को यहाँ
अपने हाल पे रहने दे

bahut khoob n SHUKRIYA BHEE MITR !!

Urmi ने कहा…

लाजवाब पंक्तियाँ !बहुत ही सुंदर और भावपूर्ण रचना लिखा है आपने! दिल को छू गई आपकी ये रचना! सही में हम रिश्तों को निभाते निभाते थक जाते हैं और अक्सर तन्हा रह जाते हैं!

दिगम्बर नासवा ने कहा…

सच कहा ...... कभी कभी इंसान तक जाता है, पस्त हो जाता है रिश्तों को निभाते निभाते ........ दिल से लिखा है अपने .........

अर्कजेश Arkjesh ने कहा…

बिल्‍कुल सत्‍य है ।

संजय भास्‍कर ने कहा…

बहुत सुंदर और उत्तम भाव लिए हुए.... खूबसूरत रचना......

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

वाकई कभी कभी रिश्तों को बचाते बचाते ... विरक्ति महसूस होने लगाती है ... मार्मिक प्रस्तुति .

प्रतिभा सक्सेना ने कहा…

विरक्ति की यही विवशता है.

उषा किरण ने कहा…


आ सब छोड़ चले ,
हर किसी को यहाँ
अपने हाल पे रहने दे...बहुत खूब 👌

Sweta sinha ने कहा…

जीवन और रिश्तों में संतुलन स्थापित करने के प्रयास में भावनाओं के आरोह अवरोह मन उद्वेलित करते हैं।
बहुत सुंदर रचना प्रिय ज्योति जी।

सस्नेह
सादर।

Ananta Sinha ने कहा…

आदरणीया मैम, बहुत ही सुंदर कविता जो हमें हर समय लोगों की परवाह करते रहने और उस चक्क्र में स्वयं को दुखी करने से बचने का संदेश देती है। यद्यपि लोगों और संबंधों चिंता करना और उनके बारे में सोंचना अच्छी बात है पर उनकी हर उचित-अनुचित बात को दिल पर लेना या हर समय अपना जीवन दूसरों मुताबिक जीना भी सही नहीं।
हृदय से आभार इस सुंदर रचना के लिए।

Anuradha chauhan ने कहा…

मर्मस्पर्शी सृजन

जिज्ञासा सिंह ने कहा…

स्त्रियां रिश्ता को बचाने के चक्कर में स्वयं को बहुत पीछे छोड़ती जाती हैं, उन्हें ये अब समझ भी नही आता कि उनसे क्या छूट रहा है,जब समझ आता है, तब तक जीवन के जाने कितने बसंत पीछे छूट जाते हैं,और पतझड़ काउसम आ जाता है,....बहुत सुंदर सार्थक एवम मार्मिक सृजन ।

जिज्ञासा सिंह ने कहा…

काउसम को का मौसम पढ़ें ।

Sudha Devrani ने कहा…

विरक्त हुआ मन
आ सब छोड़ चले ,
हर किसी को यहाँ
अपने हाल पे रहने दे।
बचाव की इस जद्दोजहद का फायदा उठाते है रिश्ते ...
अपनी मनमानी पर उतर आते हैं रिश्ते
टूटने का डर जिन्हें न हो वो अपने ही कहाँ
फिर हालात पर छोड़ देना ही बेहतर है ऐसे रिश्ते
बहुत ही हृदयस्पर्शी लाजवाब सृजन।

रेणु ने कहा…

बहुत ही सुंदर ज्योति जी। सब को खुश करना कभी संभव नहीं हो सकता। अक्सर मन यही सोचता है कि सब छोड़ दिया जाए। बहुत खूबसूरती से लिखा आपने हार्दिक शुभकामनाएं🙏 🌹❤❤🌹