बात अपनी होती है तब जीने की उम्मीद को रास्ते देने की सोचते है वो , बात जहाँ औरो के जीने की होती है , वहाँ उनकी उम्मीद को सूली पर लटका बड़े ही आहिस्ते -आहिस्ते कील ठोकते हुये दम घोटने पर मजबूर करते है । रास्ते के रोड़े , हटाने की जगह बिखेरते क्यों रहते हैं ? ........................................ इसका शीर्षक कुछ और है मगर यहाँ मैं बदल दी हूँ क्योंकि यह एक सन्देश है उनके लिए जो किसी भी अच्छे कार्य में सहयोग देने की जगह रोक -टोक करना ज्यादा पसंद करते .
शाम से लेकर सुबह का इन्तजार इन दो पहरों में दूरियाँ हुई हजार । फासले बढ़ते रहे लेकर तेज रफ़्तार बेताबी करती रही दिल को बेकरार । मिटने लगी दूरियाँ आने से उसके आज बढ़ने लगी बैचेनियाँ हर आहट के साथ । नजदीकियां करने लगी ख़ामोशी इख्तियार देखकर हम उनको सामने करेंगे क्या बात । मिनटों में यहाँ आये कितने सारे ख्याल फुर्सत में भी रहे जिनसे हम बेख्याल । जाने क्या रंग लाएगी अपनी ये मुलाकात पत्थर न हो जाये दिल के सब जज़्बात ।
दुर्लभ दाम्पत्य जीवन का अद्भुत संसार है इनके जीवन के किस्सों में रंग भरे हजार है। कभी इनके बीच बेहद -बेहिसाब प्यार है , कभी इनके बीच तू-तू मै-मै की तकरार है , कभी इनके बीच दिल स...
टिप्पणियाँ
आँखों-आँखों में कटती है ,
रात के बाद सुबह आती है।
नींद को तलाशते ,
आँखों में सुबह होती है ।
धन्यवाद
अच्छे हैं मन के ये उद्दगार उदगारनिरुत्तर ही कर दिया
यही सवाल है ...और जवाब सुबह तक बस ढूंढते हैं !
_______________
'पाखी की दुनिया' में आज मेरी ड्राइंग देखें...