खट्टे-मीठे अहसास
जिंदगी इतनी आसानी से
देती कहाँ हमे कुछ ,
संघर्षों के बिना है होता
हासिल कहाँ हमे कुछ ।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गम अजीज हो गया
खुशी को नकार के
उठा कर हार गए हम
जब नखरे बहार के ।
..............................
एक जीत नजर आती है
जीवन के इन हारों में
रात को रौशन कर देगी
कभी चांदनी अपने उजालों में ।
---------------------------------
सारी रात गुजर गई
लेकर तेरी याद
नींद बेवफा हो गई
देकर तेरा साथ ।
।।।।।।।।।।।।।।।।।।
बगैर शब्दों के जो हो जाये बयां
रिश्ता वही दिल को छू जाये यहां ।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
टिप्पणियाँ