कोशिश में हूँ
कोशिश में हूँ
बेहतर करने की
कोशिश में हूँ
बेहतर बनने की
कोशिश में हूँ
आगे बढ़ने की
कोशिश में हूँ
आगे चलने की
कोशिश करते रहने मे ही
उम्मीद बंधी है जीतने की
कोशिश ही हिम्मत देती है
मंजिल तक पहुंचने की ।
कोशिश है, जीवन में
खुशियों के रंग भरने की।
तभी जुटी हूँ,
इन तमाम कोशिशों को,
कामयाब करने की कोशिश में।
टिप्पणियाँ
https://yourszindgi.blogspot.com/2020/04/blog-post_29.html?m=0
ये पूरी भी होती हे बस रुकना नहि होता ... सुंदर रचना ...