अच्छी नही .........
चुप्पी इतनी भी अच्छी नही
कि हम बोलना भूल जायें ,
नारजगी इतनी भी अच्छी नही
कि हम मनाना भूल जाये ,,
उदासी इतनी भी अच्छी नहीं
कि हम खुश होना भूल जाये ,
दूरियां इतनी भी अच्छी नहीं
कि हम साथ रहना भूल जायें ,
शिकायतें इतनी भी अच्छी नहीं
कि हम हक जताना भूल जाये ,
बातें ऐसी कोई भी अच्छी नहीं, मेरे यारों
कि हम क़दर करना भूल जायें ।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
टिप्पणियाँ
सब कुछ संयत हो के करना उचित होता है ... अच्छी रचना है ...